9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू : मिशन 225 और ‘फिर से नीतीश’ के लिए डिजिटल तैयारी

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी डिजिटल तैयारियों को और तेज कर दिया है. गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पटना में हाइ-टेक वार रूम का शुभारंभ किया.

संवाददाता,पटना

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी डिजिटल तैयारियों को और तेज कर दिया है. गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पटना में हाइ-टेक वार रूम का शुभारंभ किया. उमेश सिंह ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में यह वार रूम एक बड़ी शुरुआत है. यहां से हम पिछले 20 साल में किये गये नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों को हर गांव-हर शहर तक पहुंचायेंगे. यहीं से हम 2025 में ‘मिशन 225’ और ‘फिर से नीतीश’ के लक्ष्य को पूरा करेंगे. सोशल मीडिया पर और होगी पकड़

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जदयू की पकड़ और मजबूत होगी. डिजिटल दौर की चुनौतियों को मौके में बदलना हमारा फोकस है.

यह वार रूम हमारी ताकत को कई गुना बढ़ा देगा : मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 2025 से 2030 तक का टारगेट इसी वार रूम से तय होगा. हमें हर मुद्दे पर विपक्ष को फैक्ट के साथ जवाब देना होगा. जदयू के विधान पार्षद संजय कुमार सिंह ‘गांधी जी’ ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 में 225 सीट जीतने का है. इसके लिए हम सबको टीमवर्क के साथ जुटना होगा. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि वार रूम से हम नीतीश सरकार के कामों को हर घर तक पहुंचायेंगे और 2025 की जीत सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर मीडिया सेल के संस्थापक अध्यक्ष डा. अमरदीप, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डा. भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता हेमराज, अरविंद निषाद, अभिषेक झा, अनुप्रिया, अंजुम आरा, श्वेता विश्वास, कंचन गुप्ता, मनीष कुमार मंडल, मधुरेंद्र पांडेय, पूजा पैट्रिक समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel