10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवरा ढोढ़ी चटना बा…के बाद आ गया खेसारी लाल यादव का प्रसादी चटना बा… देखें इस यूट्यूब चैनल पर Video

Bhojpuri New Gana: खेसारी लाल यादव का एक गाना सुबह रिलीज होने जा रहा है. जिस गाना का नाम है 'प्रसादी चाटना बा'... खेसारी लाल यादव की बढ़ती फैन फॉलोइंग कई बड़े-बड़े कलाकारों को टक्कर देती नजर आ रही है.

भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों देशभर में लोकप्रिय होती जा रही है. इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव का ही दबदबा चल रहा है. खेसारी लाल यादव का एक गाना सुबह रिलीज होने जा रहा है. जिस गाना का नाम है ‘प्रसादी चाटना बा’… खेसारी लाल यादव की बढ़ती फैन फॉलोइंग कई बड़े-बड़े कलाकारों को टक्कर देती नजर आ रही है. इनके गाने का इंतजार लाखों लोग इंतजार करते है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना खूब सुना और देखा जा रहा है. जिसका नाम है देवरा ढोढ़ी चाटना बा… घरवा में घटल घटना बा… अब इस गाना के बाद खेसारी लाल यादव का एक गाना प्रसादी चाटना बा रिलीज होने जा रहा है. यह गाना 9 सितंबर दिन शुक्रवर की सुबह Team Films यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा. यह गाना खेसारी लाल यादव ने गया है. खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है. खेसारी लाल यादव ने इस गाना का प्रोमो फेसबुक पर अपलोड किया है.

देवरा प्रसादी चाटना बा…

देवरा प्रसादी चाटना बा… इस गाना को चंदन चंचल ने गा चुका है. यह गाना यूट्यूब चैनल पर अपलोड है. हालांकि अब यह गाना खेसारी लाल की आवाज में सुनने को मिलेगा. देवरा ढोढ़ी चटना बा… और देवरा प्रसादी चटना बा… यह गाना चंदन चंचल ने गाया है. यह गाना सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. कई यूट्यूबर पत्रकार चंदन चंचल के घर पहुंचकर उनके पिता और भाभी से इस गाने के बारे में पूछ भी रहे है. इस गाने को लोग अश्लील बता रहे है. कई यूट्बर पत्रकार चंचल के भाभी से ये पूछते नजर आ रहे है कि आप बताई देवर ढोढ़ी चाटेला… कुछ लोगों का मानना है कि इस तरह का गाना भोजपुरी इंडस्ट्री को बदनाम कर रहा है.

Also Read: देवरा ढोढ़ी चाटना बा… गाना को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, गायक के घर पहुंचकर भाभी से पूछ रहे सवाल!
खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘प्रसादी चटना बा…’

खेसारी लाल यादव इस समय ट्रेंडिंग स्टार बने हुए है. खेसारी लाल यादव के चाहने वाले करोड़ों लोग है. खेसारी लाल यादव के फैंस इनके गानों का काफी इंतजार करते हैं. खेसारी लाल यादव का वीडियो फैंस को खूब पसंद आते हैं. खेसारी लाल यादव का गाना यूट्यूब पर अपलोड होते ही मीलियन में व्यूज पहुंच जाता है. इनके कई गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कल सुबह खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘प्रसादी चटना बा…’ यूट्यूब पर अपलोड होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel