संवाददाता, पटना स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की जानकारी अब मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत भव्या पोर्टल पर शत-प्रतिशत अपलोड की जानी है. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि जिले में कार्यरत चिकित्सकों की कुल संख्या काफी अधिक होने के बावजूद अब तक सिर्फ 6281 चिकित्सकों का विवरण ही भव्या पोर्टल पर अद्यतन किया गया है. विभाग को प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले से अपलोड किये गये विवरणों में भी कई खामियां पायी गयी हैं. इनमें चिकित्सकों की शैक्षणिक योग्यता, विशेषज्ञता जैसे महत्वपूर्ण विवरणों का अभाव है. इससे योजना के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों की अद्यतन जानकारी जरूरी मानी गयी है. इसी क्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वे सुनिश्चित करें कि सभी चिकित्सकों का विवरण भव्या पोर्टल पर अपलोड किया जाये विभाग ने तीन दिनों के भीतर शैक्षणिक योग्यता, विशेषज्ञता सहित पूर्ण जानकारी विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन के रूप में भेजने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है