21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dengue In Bihar : पटना में तीन गुना बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग, डेंगू के मरीजों को नहीं मिल रहे डोनर

पटना में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामलों के बीच एम्स के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की मांग तीन गुना तक बढ़ गयी है. डेंगू के सीजन से पहले यहां रोजाना चार से पांच सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) दान कर मरीजों के लिए दिये जाते थे.

पटना में बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या के साथ अब प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गयी है. यहां प्रतिदिन करीब 120 से 150 यूनिट प्लेटलेट्स की खपत हो रही है. ऐसे में अब ब्लड डोनर्स भी नहीं मिल रहे है. इस वजह से मरीजों के परिजनों को दूसरे जगहों से प्लेटलेट्स की व्यवस्था करनी पड़ रही है.

पटना में छह ब्लड बैंक

पटना में पीएमसीएच, एनएमसीए, पटना एम्स और आइजीआइएमएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के साथ-साथ जयप्रभा ब्लड बैंक व रेड क्रॉस ब्लड बैंक शामिल हैं. पीएमसीएच व पटना एम्स की बात करें तो यहां हर रोज करीब 30 यूनिट की मांग आ रही है. यही हाल आइजीआइएमएस व एनएमसीएच मेडिकल कॉलेज का है. वहीं प्राइवेट ब्लड बैंकों में भी प्लेटलेट्स की मांग बढ़ी है. इससे मरीज परेशान हो रहे हैं.

पटना में 3500 पहुंचा डेंगू का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को डेंगू का आंकड़ा 3311 दर्ज किया गया जो पार करते हुए करीब 3500 के करीब पहुंच गया है. लेकिन प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या इससे कई गुणा अधिक बतायी जाती है. पीएमसीएच व एनएमसीएच में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाएं गये हैं. दोनों अस्पताल मिलाकर कुल 85 से अधिक डेंगू के मरीज भर्ती किये गये हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रशासन की ओर से डेंगू वार्ड व डेंगू के मरीजों पर पूरा ध्यान दे रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टर संभावना जता रहे हैं कि प्लेटलेट्स की मांग और बढ़ सकती है. एम्स में रोज 12 से 15 एसडीपी दान हो रहे हैं.

तीन गुना तक बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग

पटना में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामलों के बीच एम्स के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की मांग तीन गुना तक बढ़ गयी है. डेंगू के सीजन से पहले यहां रोजाना चार से पांच सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) दान कर मरीजों के लिए दिये जाते थे. इनमें अधिकतर मरीज हेमेटोलॉजी विभाग या कैंसर से पीड़ित होते थे जिन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत होती थी. सूत्रों के अनुसार, अब पिछले 15 दिनों में 15 से अधिक सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) दान किये जा रहे हैं. इनमें आधी मांग डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए है.

रिस्क नहीं लेना चाहते प्राइवेट डॉक्टर

प्राइवेट अस्पताल में दाखिल संदिग्ध डेंगू मरीजों की 30-20 हजार प्लेटलेट्स होने पर भी प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है. इसका कारण है कि प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते तो वहीं कुछ डॉक्टर परिजनों के दबाव में भी आ जाते हैं. इस कारण प्लेटलेट्स चढ़ा रहे हैं.

Also Read: पटना में डेंगू पर लगाम लगाने के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्राइवेट अस्पतालों में 25 फीसदी बेड आरक्षित
दस हजार या इससे कम प्लेटलेट्स होने पर खतरा

सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि विभाग की गाइड लाइन के अनुसार, मरीज के रक्त में जब दस हजार या इससे कम प्लेटलेट्स रह जाती है तो तभी प्लेटलेट्स चढ़ाने के आदेश है लेकिन मौजूदा हालात में प्राइवेट अस्पतालों में 30 हजार प्लेटलेट्स पर भी प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है. इस कारण प्लेटलेट्स की मांग बढ़ती जा रही है, रक्तदाता की भी कमी पड़ रही है. लोगों को चाहिए कि वह बढ़कर चढ़कर रक्त दान करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel