पटना . अखिल भारतीय किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव सह राष्ट्रीय सचिव उमेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 10 मई सभी जिला और प्रखंड मुख्यालयों पर किसानों की मांग को लेकर प्रदर्शन होगा. इस प्रदर्शन के माध्यम से किसान महासभा किसानों की मांग काॅरपोरेट के पक्ष में कृषि भूमि व फसल की लूट की नीयत से जारी कृषि विपणन पर लाये गये राष्ट्रीय प्रस्ताव वापस लेने की मांग होगी. अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में 20 मई को मजदूर वर्ग द्वारा आहूत देशव्यापी आम हड़ताल में जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड मुख्यालयों पर हजारों हजार किसान सड़कों पर उतरेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

