पटना. राज्य में रविवार को गंगा और कोसी सहित सभी बड़ी नदियों के जल स्तर में कमी का रुख रहा. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पटना के दीघा घाट में गंगा रविवार सुबह छह बजे खतरे के निशान से 85 सेंमी नीचे थी. इसमें सोमवार सुबह आठ बजे तक 14 सेंमी कमी की संभावना है. पटना के गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान से नौ सेंमी नीचे थी. इसमें सोमवार सुबह आठ बजे तक सात सेंमी कमी की संभावना है. पटना जिले के हथिदह में गंगा खतरे के निशान से 15 सेंमी ऊपर थी. इसमें 11 सेंमी कमी की संभावना है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से 69 सेंमी नीचे थी. इसमें 12 सेंमी कमी की संभावना है. भागलपुर में गंगा खतरे के निशान से एक सेंमी ऊपर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

