फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में मंगलवार को नवविवाहिता की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान काजल कुमारी (22 वर्ष) के रूप में हुई है. उसकी शादी छह महीने पहले सहरसा निवासी और बिजली विभाग में ऑपरेटर पद पर कार्यरत विजय कुमार से हुई थी. मृतका के पिता विपिन चौधरी निवासी बेगूसराय ने अपने फर्दबयान में दामाद पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही विजय चार पहिया वाहन की मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं हुई, तो वह काजल को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में काजल की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गयी. परिजनों की शिकायत पर विजय कुमार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला ने खुद छत से छलांग लगायी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत
नौबतपुर. नौबतपुर-बिक्रम सोन नहर मार्ग पर टेंगरैला पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना बुधवार रात हुई. धक्का मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार गया. सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर लिया. ट्रक को भी जब्त कर लिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. वह नौबतपुर लख से बिक्रम की ओर जा रहा था. थानेदार रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि मृतक और चालक का पता लगाया जा रहा है. बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है