32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट : हैदराबाद से पटना पहुंचे दोनों आरोपित, एनआइए कोर्ट में होगी पेशी

दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल ब्लास्ट को लेकर हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों आरोपितों को लेकर एनआइए की टीम पटना पहुंच गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच पटना एयरपोर्ट से दोनों को ले जाया गया.

पटना. दरभंगा जंक्शन पर हुए पार्सल ब्लास्ट को लेकर हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों आरोपितों को लेकर एटीएस की विशेष टीम पटना पहुंच गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच पटना एयरपोर्ट से दोनों आरोपितों को ले जाया गया.

दोनों की पेशी जल्द ही पटना के एनआइए कोर्ट में होगी. ट्रांजिट रिमांड समाप्त होते ही एनआइए की जांच टीम शुक्रवार या शनिवार को पटना के एनआइए कोर्ट में दोनों आरोपितों को पेश कर सकती है.

वहीं एनआइए कोर्ट की ओर से रेलवे पुलिस से एफआइआर व घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. इधर, गुरुवार को सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस के पार्सल वैन में हुए विस्फोट मामले में गिरफ्तार दो आतंकी के घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में आइडी बम बनाने का सामान बरामद, एनआइए संदिग्ध आतंकी के घर से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किया है.

फिलहाल दोनों दोनों से पूरे मामले में पूछताछ चल रही है. गौरतलब है कि पार्सल ब्लास्ट मामले में दो भाई इमरान खान उर्फ इमरान मलिक और नासिर खान उर्फ नासिर मलिक की गिरफ्तारी हैदराबाद से हो चुकी है. दोनों मूल रूप से यूपी के शामली के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक दोनों भाई पाकिस्तान के आतंकि संगठन लश्कर-ए-तोयबा से जुड़े हैं और इनकी योजना ट्रेने में ब्लास्ट करने की थी. एनआइए के अनुसार पाकिस्तान में बैठे आंतकियों के इशारे पर ब्लास्ट की योजना बनायी गयी थी, ताकि पैसेंजर्स से भरी चलती सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल ट्रेन में तबाही मचायी जा सके.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें