36.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होंगी दो जोड़ी नयी फ्लाइट, अप्रैल से उड़ान भरेंगे 20 विमान

Darbhanga Airport: आगामी चार अप्रैल से आकाशा एयरलाइंस की दो जोड़ी उड़ानें शुरू होंगी. आकाशा को दिल्ली व मुंबई रूट पर परिचालन का स्लॉट मिला है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Darbhanga Airport: दरभंगा. उड़ान योजना के तहत देश के सबसे सफल एयरपोर्ट में से एक दरभंगा एयरपोर्ट पर अगले महीने से 10 जोड़ी विमानों का परिचालन होने लगेगा. अभी यहां आठ जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा है. फिलहाल यहां स्पाइसजेट और इंडिगो के विमानों का परिचालन हो रहा है. आगामी चार अप्रैल से आकाशा एयरलाइंस की दो जोड़ी उड़ानें शुरू होंगी. आकाशा को दिल्ली व मुंबई रूट पर परिचालन का स्लॉट मिला है. लोगों को उम्मीद है कि आनेवाले दिनों में दरभंगा एयरपोर्ट से लोगों की आवाजाही का एक नया रिकार्ड बनेगा.

होती रही है विमानों की संख्या बढ़ाने की मांग

दरभंगा एयरपोर्ट पर टर्मिनल तीन के बनने के बाद से ही विमानों की संख्या बढ़ाने की मांग होती आ रही है. अब विमानों की संख्या बढ़ने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. विमानों की संख्या बढ़ने से यात्री किराये में भी कमी आने की उम्मीद की जा रही है. नये स्थायी टर्मिनल के निर्माण और रनवे विस्तार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया जाएगा. इसके लिए 90 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

एनएच से एयरपोर्ट तक आना होगा सुगम

सांसद ने दरभंगा एयरपोर्ट के नए निदेशक मो. नजीम को फोन कर कहा कि विगत दिनों उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें एनएच से एयरपोर्ट के भीतर आने के लिए एफओबी, एलिवेटेड सड़क तथा सर्विस रोड आदि का प्रस्ताव दिया था. इन सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यहां रनवे पर रोशनी की व्यवस्था हो जायेगी. इसके बाद नाइट लैडिंग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. नाइट लाइडिंग की सुविधा मिलने के बाद विमानों की संख्या में भी बढ़ोतरी संभव हो पायेगी.

Also Read: पंचायत में एक रुपये के काम के लिए भी अब होगा टेंडर, संविदा सेवक के अभिकर्ता बनने पर लगी रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel