21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, 79.01% अभ्यर्थी सफल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया.

-29 नवंबर से शुरू होगा नामांकन, राज्य की 306 संस्थाओं की 30,800 सीटों पर होगा दाखिला

संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट bsebdeled.com पर देख सकते हैं. समिति के अनुसार इस वर्ष 3,23,313 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,55,468 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. कुल सफलता प्रतिशत 79.01% रहा. सफल अभ्यर्थियों में 2,54,443 बिहार के हैं, जबकि 1,025 अन्य राज्यों से हैं. यह परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के माध्यम से राज्य के नौ जिलों के 19 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गयी थी. परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गये थे, प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का था. परीक्षा अवधि 150 मिनट की रही और नकारात्मक अंकन नहीं था. न्यूनतम उत्तीर्णांक सामान्य वर्ग के लिए 35% और आरक्षित वर्ग के लिए 30% निर्धारित किया गया था.

29 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

डीएलएड संस्थानों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलेगी. इस संबंध में विस्तृत सूचना विज्ञापन के माध्यम से 28 नवंबर को प्रकाशित की जायेगी. अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए वही वेबसाइट bsebdeled.com पर आवेदन करना होगा.

306 संस्थाएं, 30,800 सीटें

राज्य में डीएलएड के कुल 306 शिक्षण संस्थान हैं, जिनमें 60 सरकारी और 246 गैर-सरकारी संस्थान शामिल हैं. सरकारी संस्थानों में कुल 9,100 सीटें व गैर-सरकारी संस्थानों में 21,700 सीटें उपलब्ध हैं. इस प्रकार कुल 30,800 सीटों पर नामांकन होगा. निर्देशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), महेंद्रू, पटना के पत्र के आलोक में प्राप्त निर्देशानुसार मेधा अंक के आधार पर पहले सरकारी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण नियमों के अनुरूप चयन होगा. इसके बाद ही गैर-सरकारी संस्थानों में शत-प्रतिशत नामांकन कराया जायेगा. मेधा सूची के क्रम में अभ्यर्थियों को उनकी पसंद (च्वाइस) के अनुसार संस्थान आवंटित किये जायेंगे. आनंद किशोर ने सफल सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय-सीमा के भीतर आवेदन करें और वेबसाइट पर जारी दिशा-निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel