संवाददाता,पटना वोटरों को जागरूक करने व नये वोटरों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर प्रेरित करने के लिए तीन दिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान मंगलवार को शुरू हुआ. पहले दिन विश्व साइकिल दिवस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने वोटरों को जागरूक करने के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने गांधी मैदान में आयोजित साइकिल रैली में खुद साइकिल चला कर वोटरों को रजिस्ट्रेशन कराने के साथ चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही. उन्होंने बैलून उड़ा कर अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि ‘मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और पर्यावरण इसका भविष्य’. उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी लोगों से हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल या बीएलओ के माध्यम से वोटर लिस्ट में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की. साइकिल रैली में बड़ी संख्या में युवा, महिला, स्कूली व कॉलेज विद्यार्थियों, साइकिल क्लब के वॉलिंटियर्स, पुलिस मुख्यालय से पुलिसकर्मियों, सरकारी कर्मियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. साइकिल रैली गांधी मैदान से निकल कर जेपी गंगापथ पर एलसीटी घाट तक जाकर वहां से यूू-टर्न लेते हुए वापस गांधी मैदान पहुंची. रैली का उद्देश्य युवाओं विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नये मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल चलाने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन दिया गया. तीन दिवसीय अभियान ‘वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी’ के लिए किया गया. रैली में डीडीसी समीर सौरभ,उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, एडीएम सामान्य प्रशासन खगेश चंद्र झा, एडीएम विभागीय जांच पुष्पेश कुमार, डीपीआरओ लोकेश झा, स्टेट मीडिया नोडल पदाधिकारी कपिल शर्मा,जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल, निर्वाचन विभाग में जन संपर्क पदाधिकारी रंजीत रंजन सहित अन्य शामिल हुए. अभियान के तहत दूसरे दिन चार जून को मतदाता संवाद व तीसरे दिन पांच जून को मतदाता पौधारोपण अभियान ‘एक वोट, एक पौधा’ थीम पर कार्यक्रम होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है