16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber Security Lab Bihar : पटना में साइबर सिक्योरिटी का ‘पावरहाउस’ शुरू, युवाओं को मिलेगी वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग

पटना में एनआईईएलआईटी की अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा लैब शुरू. युवाओं को उन्नत प्रशिक्षण, रिसर्च और डिजिटल सिक्योरिटी क्षमता बढ़ाने में मिलेगी बड़ी सुविधा.

Cyber Security Lab Bihar : पटना में एनआईईएलआईटी की अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा प्रयोगशाला अब पूरी तरह सक्रिय हो गई है. इसके शुरू होने से बिहार में पहली बार साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण, रिसर्च और क्षमता निर्माण के लिए एक ऐसा हाईटेक सेंटर तैयार हुआ है, जहां छात्र, विशेषज्ञ और सरकारी एजेंसियां एक ही प्लेटफॉर्म पर काम कर सकेंगी.

डिजिटल खतरों से निपटने का कवच तैयार

यह लैब डिजिटल खतरों से निपटने के लिए तैयार किया गया है. जो अत्याधुनिक टूल और टेक्नोलॉजी से लैस है. दावा है कि आने वाले समय में यह सुविधा बिहार को साइबर सिक्योरिटी के राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाएगी और डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूत आधार देगी.

कैसा रहा उद्घाटन समारोह?

इस प्रयोगशाला का उद्घाटन भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने किया. कार्यक्रम में बिहार सरकार के आईटी सचिव अभय कुमार सिंह भी मौजूद थे. एनआईईएलआईटी के महानिदेशक डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी के रणनीतिक मार्गदर्शन और पटना केंद्र के कार्यकारी निदेशक डॉ. नितिन पुरी की सक्रिय भूमिका से यह परियोजना जमीन पर उतरी है.

बिहार को क्या फायदा होगा?

साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में युवाओं को उन्नत प्रशिक्षण मिलेगा
सरकारी विभागों और संस्थानों को सुरक्षा समाधान तैयार करने में मदद
साइबर अपराध रोकथाम में तकनीकी क्षमता बढ़ेगी
स्टार्टअप और रिसर्च प्रोजेक्ट्स को नई दिशा
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर होगा और भी मजबूत

युवाओं को बाहर जाने की जरूरत भी नहीं होगी

विशेषज्ञों का कहना है कि यह NIELIT Patna लैब न सिर्फ तकनीकी प्रशिक्षण देगी, बल्कि साइबर हमलों से निपटने के लिए स्थानीय क्षमता भी विकसित करेगी. इससे बिहार को टेक्नोलॉजी सेक्टर में नई पहचान मिलने की उम्मीद है. बदलते डिजिटल दौर में जब साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, पटना में ऐसी लैब का शुरू होना राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अब बिहार के युवाओं को साइबर सुरक्षा सीखने और रिसर्च करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी_ देश का अत्याधुनिक केंद्र अब यहीं उनके सामने है.

ALSO READ : बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel