संवाददाता, पटना
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन 22 मार्च तक ऑनलाइन होगा. इस बार के पैटर्न में बड़े बदलाव किये गये हैं. अब सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य होगा. ऐसे में इस बार आवेदन प्रक्रिया से लेकर सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन का चयन बहुत ही ध्यान से करना होगा. स्टूडेंट्स को यह क्लियर होना चाहिए कि उसे ग्रेजुएशन में कौन से मेजर सब्जेक्ट पढ़ने हैं, साथ ही किन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का टारगेट है. मई में शुरू होने वाले एग्जाम में एक सबसे बड़ा बदलाव यह भी है कि अगर छात्र ने 12वीं में कोई सब्जेक्ट नहीं पढ़ा है, तो भी उस सब्जेक्ट से सीयूइटी दे सकता है. लेकिन इसके साथ ही एनटीए ने यह शर्त भी लगा दी है कि छात्र को संबंधित यूनिवर्सिटी के किसी कोर्स की एलिजिबिलिटी शर्तों को देखकर ही आवेदन करना चाहिए. दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जन संपर्क पदाधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि स्ट्रीम को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. 12वीं में साइंस स्ट्रीम वाले यूजी कोर्स के साइंस स्ट्रीम में ही एडमिशन लेंगे, 12वीं आर्ट्स वाले यूजी आर्ट्स में ही एडमिशन लेंगे व 12वीं कॉमर्स वाले कॉमर्स में ही एडमिशन लेंगे. केवल 12वीं साइंस करने वाले कोई स्टूडेंट्स कोई भी यूजी के स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं.पांच विषयों में दे सकते हैं परीक्षा
एनटीए ने कहा कि 2022 में नौ सब्जेक्टों की परीक्षा देने का विकल्प था, 2023 में इसे 10 कर दिया गया. 2024 में छह सब्जेक्ट्स को चुनने का विकल्प मिला था. अब 2025 के लिए सब्जेक्ट की संख्या घटाकर पांच कर दी गयी है. ये पांच कौन से सब्जेक्ट्स होंगे, इसका सही आकलन करके फॉर्म भरना एक चुनौती है. स्टूडेंट्स को पैरेंट्स. टीचर्स और विशेषज्ञों की सलाह जरूरी लेनी चाहिए.पेपरों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी है
पेपरों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गयी है. 2025 में डोमेन सब्जेक्ट 29 से घटाकर 23 कर दिये गये हैं और लैंग्वेज के पेपर 33 से घटाकर 13 कर दिये गये हैं. यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भी ऑप्शन क्वेश्चन नहीं होंगे. 2024 में हर पेपर ( सभी 61 पेपर) में 10 क्वेश्चन की च्वाइस मिलती थी. हर बार सबसे ज्यादा आवेदन इंग्लिश में होते हैं. उसके बाद जनरल टेस्ट के लिए आवेदन होते हैं. केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, अप्लाइड मैथमैटिक्स, बायोलॉजी, बायोलॉजिकल स्टडीज, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, हिंदी, बिजनेस स्टडीज के लिए ज्यादा आवेदन आते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है