बख्तियारपुर. बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार का भय दिखा पांच लाख 75 हजार रुपये लूट लिया और फरार हो गये. घटना सोमवार की दोपहर की है. जानकरी के अनुसार, सालिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर डोमा गांव के पास स्थित भारत पेट्रोलियम का एक कर्मी बैग में पांच लाख 75 हज़ार रुपये रखकर बाइक से बैंक जाने के लिए निकला. इसी बीच फोरलेन पर ही डोमा गांव जाने वाली ग्रामीण रोड के मोड़ पर घात लगाये दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और हथियार का भय दिखा पैसे से भरा बैग छीन कर हाथों में हथियार लहराते फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित पंप कर्मी विजय चौहान ने सालिमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी -2 अभिषेक सिंह ने बताया है कि पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है. उन्होंने शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का दावा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है