28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Lockdown Bihar Update : महिलाएं जून तक निष्क्रिय जनधन खातों से भी निकाल सकेंगी कोरोना राहत राशि : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि 30 जून तक महिलाएं जनधन के निष्क्रिय खातों से भी केंद्र सरकार द्वारा मार्च, अप्रैल और मई महीने में प्रति खाते 500-500 की दर से भेजी गयी कोरोना राहत की राशि की निकासी कर सकेंगी.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि 30 जून तक महिलाएं जनधन के निष्क्रिय खातों से भी केंद्र सरकार द्वारा मार्च, अप्रैल और मई महीने में प्रति खाते 500-500 की दर से भेजी गयी कोरोना राहत की राशि की निकासी कर सकेंगी. बिहार की 2 करोड़ 33 लाख महिलाओं के जनधन खाते में पहली किस्त के तौर पर 1165 करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कतिपय शिकायतों के बाद बैंक की शाखाओं व ग्राहक सेवा केंद्रों को केंद्र सरकार व आरबीआइ ने निष्क्रिय व बिना केवाईसी वाले खातों से भी 30 जून तक राशि की निकासी की छूट देने का निर्देश दिया है. बिहार की करीब 60 प्रतिशत जनधन खाताघारक महिलाओं ने पहली किस्त की राशि की निकासी कर ली है, शेष 40 प्रतिशत महिलाओं से भी अपील है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी अपने खातों राशि निकाल सकती हैं.

Also Read: Lockdown in Bihar : खेतों में बर्बाद हो रहे फल व सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होंगे अधिकारी : कृषि मंत्री

सुशील मोदी ने कहा कि स्टेट बैंक के 91.80 लाख खातों में राशि भेजी गयी जिनमें से सर्वाधिक 70.32 लाख महिलाएं, बैंक आॅफ बड़ौदा के 21.18 लाख खातों में से 10.61 लाख व सेंट्रल बैंक के 19.57 लाख खातों में से 10.14 लाख महिलाओं ने 20 अप्रैल तक राशि की निकासी कर ली हैं. गौर हो कि जनधन खाता शून्य बैलेंस पर खोला गया है तथा सभी खाताधारकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, रुपे कार्ड और बिना किसी बंधक के 10 हजार रुपये तक कर्ज लेने की सुविधा भी दी गयी है.

Also Read: Bihar Covid-19 News Update : कोरोना का ‘हॉटस्पॉट’ बना डुमरांव, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश तेज
Also Read: Lockdown 2.0 And Wedding Ceremonies : शहनाई की गूंज हुई ‘लॉक’, 1.5 लाख लोगों का धंधा हुआ ‘डाउन’

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें