बख्तियारपुर. सालिमपुर थाना क्षेत्र के कालादियारा गांव स्थित गंगा घाट पर एक लड़की व लड़के के डूबने की खबर है. घटना सोमवार के दिन की है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन बताये जाते हैं.
कालादियारा गांव के कृष्णा राय की पुत्री अलीशा कुमारी (14वर्ष) व चन्द्रदेव राय का पुत्र आकाश कुमार (13वर्ष) गंगा स्नान के लिए गांव के पास ही स्थित गंगा घाट पर गया. स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूब गये. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी कुमार निरंजन व सालिमपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को ढूंढ़ने की कोशिश की. लेकिन शाम तक दोनों का कुछ भी अता-पता नहीं चल सका है. अंचलाधिकारी ने बताया के मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम बुलाकर दोनों को ढूंढ़ने का प्रयास किया जायेगा. बहरहाल दोनों बच्चों के परिवार वालों के बीच हाहाकार मचा है.ताड़ी उतारने के दौरान पेड़ से गिरकर व्यक्ति की मौत
बाढ़. पंडारक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवासा शेखपुरा गांव के 45 वर्षीय भगत चौधरी नामक व्यक्ति ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने के दौरान अचानक नीचे गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हॉस्पिटल लाने में डेढ़ घंटे लेट पर उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों में शोक की लहर फैल गयी. भगत चौधरी की मौत से परिजनों से कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

