27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus Outbreak : बिहार में कोरोना के 50 नये मामले, डिप्टी सीएम के हेल्प लाइन नंबर पर रोजाना आ रहे करीब पांच सौ फोन, जानें… क्या पूछ रहे प्रवासी

बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी-14) में सोमवार को आठ नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ राज्य में कुल 50 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 746 हो गयी है. नये संक्रमितों में अधिक संख्या गांवों में रहनेवालों की है. वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना करीब पांच सौ फोन कॉल दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के आ रहे हैं. इन दिनों मुख्य रूप से ये फोन बिहार लौटने का जुगाड़ पूछने के लिए ही किये जा रहे हैं.

पटना : बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी-14) में सोमवार को आठ नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ राज्य में कुल 50 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 746 हो गयी है. नये संक्रमितों में अधिक संख्या गांवों में रहनेवालों की है. वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना करीब पांच सौ फोन कॉल दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के आ रहे हैं. इन दिनों मुख्य रूप से ये फोन बिहार लौटने का जुगाड़ पूछने के लिए ही किये जा रहे हैं.

पटना जिले में सोमवार को मिले 11 नये पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में सोमवार को सर्वाधिक 11 नये मरीज पटना जिला में पाये गये हैं. इसमें आठ बीएमपी-14 में, जबकि अन्य संक्रमित पटना जिला के अथमलगोला और बेलछी में पाये गये हैं. इसी प्रकार खगड़िया जिला में पांच नये संक्रमित हुए हैं जो चौथम के रहनेवाले हैं. बेगूसराय जिला में चार नये संक्रमित पाये गये है जो बरौनी, बखरी और नवाकोठी के हैं. बांका जिला में दो केस मिले हैं जो सिंघिया और शंभूगंज से मिले हैं. भागलपुर जिला से दो नये संक्रमित हैं जो लोदीपुर और सुल्तानगंज के हैं. इसी प्रकार गोपालगंज जिला में दो केस पाये गये हैं जो बैजलपुर के हैं. नवादा जिला के दो केस हिसुआ और तीन सिरदला के हैं. मधुबनी जिला के दो केस राजनगर और रहिका के हैं.

Also Read: Bihar Politics During Lockdown : लालू प्रसाद घर लौटे मजदूरों को माला नहीं, मेवे के पैकेट भिजवा कर बेनामी संपत्ति के पाप धोयें : सुशील मोदी

उधर, सुपौल जिला के दो केस मिले हैं जो राघोपुर व त्रिवेणीगंज के हैं. इसी प्रकार सहरसा जिला में एक केस मिला है जो सौरबाजार का रहनेवाला है. पूर्णिया जिला का एक संक्रमित पाया गया है जो रूपौली का है जबकि दरभंगा जिला में तीन केस कीरतपुर में पाये गये हैं. जबकि, मुजफ्फरपुर के बोचहा से दो और मारवान से एक केस मिले है. वहीं, सीतामढ़ी से एक, शेखपुरा से पांच नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है.

Also Read: Coronavirus Bihar Latest Updates : पटना में Covid-19 की बढ़ी रफ्तार, 8 BMP जवान समेत 11 नये कोरोना पॉजिटिव मिले
रोजाना करीब पांच सौ फोन आ रहे डिप्टी सीएम के हेल्प लाइन नंबर पर

वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना करीब पांच सौ फोन कॉल दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के आ रहे हैं. ये फोन मुख्य रूप से बिहार लौटने का जुगाड़ पूछने के लिए ही किये जा रहे हैं. वे कैसे लौटेंगे, लौटने के लिए क्या किया जा सकता है. इन लोगों को संबंधित राज्यों की सरकार की तरफ से जारी वेबसाइट का पता या लिंक बताते हुए उन्हें रजिस्ट्रेशन करने का समुचित तरीका बताया जाता है.

Also Read: Coronavirus Pandemic, Bihar News Update : CM नीतीश का निर्देश, बाहर से बिहार आ रहे लोगों का अधिक से अधिक संख्या में कोरोना जांच करें

इन्हें यह भी बताया जाता है कि पटना या राज्य के अन्य शहर में लौटने के लिए इनसे कोई पैसा नहीं लिया जायेगा. ट्रेन की यह सेवा मुफ्त है. वे धैर्य के साथ बताये गये निर्देशों का पालन करते रहें, निर्धारित समय पर उनके पास फोन चला जायेगा. उन्हें किस दिन कहां से ट्रेन पकड़ना है, इसकी समुचित जानकारी दे दी जायेगी. उन्हें बस इसका पालन करना है. हालांकि, बड़ी संख्या में ऐसे लोगों का फोन आ रहा है, जो यह शिकायत कर रहे हैं कि मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराने के आठ-10 दिन बाद भी अभी तक उनके पास स्थानीय प्रशासन से कोई फोन नहीं आया है. इससे उनकी चिंता बढ़ रही है.

Also Read: CoronaVirus : रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए बिहार में किसानों और डीलरों को दिया जायेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण, करना होगा ये काम

ऐसे मामलों में संबंधित राज्यों से आने वाली और ट्रेनों की जानकारी दी जाती है, ताकि इन लोगों को यह तसल्ली हो सके कि उनके लौटने के लिए अभी ट्रेनें हैं. सबसे ज्यादा फोन कॉल दिल्ली, मुंबई, जालंधर, सूरत, अहमदाबाद, चेन्नई शहरों से आते हैं. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जरूरत के अनुसार संबंधित राज्यों के मंत्रियों से भी उन्होंने लगातार बात की है. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

पटना में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

पटना में बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, कुम्हरार विधायक अरूण कुमार सिन्हा, वार्ड-41 की पार्षद कंचन देवी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. पीएमसीएच के पास आयोजित इस समारोह में सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, पीएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मी और मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया. करीब 200 की संख्या में इन कर्मियों को सभी जन प्रतिनिधियों ने सम्मानित किया. महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को गमछा के अलावा सेनिटाइजर, मास्क देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक, डीएसपी सुरेश प्रसाद, पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें