14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus LIVE Update Bihar : बिहार में आज कोरोना संक्रमित के आठ नये मामले आये सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 80

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक 'लॉक डाउन' कर दिया गया है. बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में बुधवार को कोरोना के 6 मामले सामने आये. वहीं, मुंगेर और नालंदा में बुधवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये . दो दिनों के बाद बुधवार को बिहार में कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें नालंदा की 25 और 35 वर्षीय दो महिला शामिल हैं, जबकि नालन्दा के ही एक 60 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि ये दुबई से आये व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ संक्रमित हुआ है. वहीं मुंगेर के एक 60 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है. राज्‍य में 72 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

लाइव अपडेट

मुंगेर में मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव

बिहार में आज बक्सर में दो और मुंगेर से 6 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बिहार राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 80 तक पहुंच गया है.

बिहार में कोरोना संक्रमित 37 मरीज हो चुके हैं ठीक

पटना : बिहार में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 74 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि बक्सर जिले में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार आये थे. बिहार में अबतक 8,846 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 37 मरीज ठीक हो चुके हैं.

लॉकडाउन में अनोखी शादी, मास्क लगाकर दूल्हा-दुल्हन ने थामा एक दूजे का हाथ

बिहार के बक्सर में मिले कोरोना के दो नये मामले

कोरोना वायरस के कहर से जहां समूचा विश्व भयभीत और आतंकित है, वहीं बिहार के बक्सर जिले से एक बड़ी खबर मिल रही है. बक्सर में 67 वर्षीय वृद्ध और एक 35 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही बिहार में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गयी है.

Lockdown 2.0 Bihar News : मंदिर की छत पर सो रहे महंत की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, प्राचीन मूर्ति भी ले उड़े अपराधी

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दी चेतावनी, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में लगे मेडिकल स्टाफ, पुलिसवालों से बुरा बर्ताव बर्दाशत नहीं किया जाएगा. चाहे दोषी किसी जात, मजहब के हों उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

Lockdown 2.0 : दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों से सुशील मोदी की अपील, जहां हैं, वहीं रहें, मिलेगी मदद

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 के पार 

भारत में कोरोनावायरस से मरने वाले संक्रमितों की संख्या गुरूवार को 400 के पार पहुंच गया है. वहीं इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11933 से बढ़कर 12380 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में अब भी 10000 से अधिक लोग इस वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं. बीते चौबीस की घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 1118 नये केस सामने आये.

Covid-19 Bihar News Update : विदेश जाने की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, फिर भी निकला कोरोना पॉजिटिव

बिहार में 37 मरीजों ने कोरोना को हराया 

बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर आयी है. राज्य में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गये हैं. एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती आठ और मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है. इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. इनको गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. इस तरह राज्य में कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या 37 हो गयी है.

लॉकडाउन के दौरान वाहनों की आवाजाही के बीच पुलिस कर्मियों ने राजधानी पटना में लोगों के पहचान पत्र और पास की जांच की. आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने वाले लोगों को अनुमति दी जा रही है.

कपड़ा बाजार को नौ हजार करोड़ रुपये का नुकसान

कोरोना वायरस के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा है. कपड़ा बाजार में भी पिछले तीन सप्ताह से थोक से लेकर रिटेल कारोबार तक बिल्कुल ठप हैं. कारोबारियों की मानें, तो लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का नुकसान अब तक हो चुका है. कारोबार धड़ाम होने से कारोबारियों की चिंता बढ़ गयी है. दूसरी ओर लगन की वजह से इस समय कपड़ा व्यवसाय अपने चरम पर होता है, जो बुरी तरह धराशायी है. कारोबारियों का कहना है कि कपड़ा कारोबार पर पहले से ही मंदी छायी हुई थी. मगर, कोरोना वायरस ने बाजार को पूरी तरह ठप कर दिया है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पटना का सुल्तानगंज किया गया सील

बिहारशरीफ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण पटना सिटी के सुल्तानगंज में रहने वाले उनके ससुर भी कोरोना पॉजेटिव हो गये हैं. बिहारशरीफ में रहने वाला दामाद अपने ससुराल सुल्तानगंज में घूमने आया था. इसके बाद उसके ससुर भी संक्रमित हो गये. युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके ससुराल के सभी सदस्यों के साथ मकान के आस-पास रहने वाले 22 लोगों की जांच करायी थी. इनमें उसके ससुर कोरोना पॉजेटिव पाये गये.

चार जिलों में होगा घर-घर स्क्रीनिंग

गुरूवार से राज्य में कोरोना को लेकर हाट स्पाट बने हुए सीवान, नालंदा, बेगूसराय और नवादा जिले के घर-घर जाकर लोगों का स्क्रीनिंग कराया जायेगा. इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी . उन्होंने बताया कि ताया कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रही है और बुधवार तक प्रदेश के 37 व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटे हैं.

भागलपुर केंद्रीय कारागार में शिफ्ट हुए 40 कैदी

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लगातार बेऊर जेल से कैदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है, यहां औसत से अधिक भीड़ नहीं हो. बुधवार को जेल प्रशासन ने बेऊर जेल में बंद 40 कैदियों को भागलपुर के केंद्रीय कारागार में शिफ्ट कराया. इसमें हार्डकोर क्रिमिनल और अन्य विचाराधीन कैदी भी शामिल हैं. सोमवार को भी 105 कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट कराया गया था. कैदियों की सुरक्षा को देखते हुए अन्य जिलों में कैदियों को भेजा जा रहा है. कोरोना वायरस का खतरा कम होने के बाद वापस इनको बेऊर समेत अन्य जेलों में शिफ्ट किया जा सकता है.

कोटा से आये 16 छात्रों की करायी गयी स्क्रीनिंग

राजस्थान के कोटा से बस से आये 16 छात्रों की कैमूर व पटना जिला प्रशासन ने स्क्रीनिंग करायी. इसके बाद सभी को होम क्वारेंटिन में रहने के निर्देश दिये गये हैं. खास बात यह है कि जिला प्रशासन द्वारा उन सभी को संपर्क में रहने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही चिकित्सकों की एक टीम भी नजर रहेगी. अभिभावकों को भी सलाह दी गयी है कि कम से कम 14 दिनों तक छात्रों को होम क्वारेंटिन में रहना होगा, इसलिए वे भी इसमें मदद करें. बताया जाता है कि कोटा से पटना आने के क्रम में कैमूर में स्क्रीनिंग करायी गयी. लेकिन छात्रों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं पायी गयी. इसके बाद छात्र जैसे ही पटना पहुंचे, वैसे ही सभी की स्क्रीनिंग करायी गयी.

लॉक डाउन : बिहार में अब तक 5.35 करोड़ रुपये जुर्माने की वसूली

लॉकडाउन के दूसरे चरण के पहले दिन इसका उल्लंघन करने वालों 55 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और 55 लाख 76 हजार 450 रुपये जुर्माना वसूला गया. बुधवार को राज्यभर में 60 एफआइआर हुई और 2267 वाहन जब्त किये गये. अब तक वसूले गये जुर्माना की राशि का आंकड़ा पांच करोड़ के पार हो गया है. मंगलवार को बिना पास के वाहन लेकर सड़क आने वालों से 65 लाख 11 हजार 17 रुपये का जुर्माना वसूला गया था. वहीं, 2296 वाहनों को जब्त किया गया था. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.

पटना जिले की ड्रोन से होगी निगरानी

पटना जिले में ड्रोन से अब निगरानी रखी जायेगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि पहले चरण में उन इलाकों की ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जायेगी, जहां लॉकडाउन का उल्लंघन लगातार किया जा रहा है. उन इलाकाें की लिस्ट भी तैयार की जा रही है. इसके साथ ही ड्रोन को चलाने के लिए संबंधित एजेंसी से बातचीत की जा रही है. इसके बाद अन्य इलाकाें की भी ड्रोन से निगरानी करायी जायेगी. यह व्यवस्था एक-दो दिनों में शुरू होने की संभावना है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर-घर सर्वे का कार्य लगातार जारी है. इस क्रम में अभी तक शहरी क्षेत्र में 62521 व ग्रामीण क्षेत्रों में 14771 घरों का सर्वे किया गया. जिलाधिकारी कुमार रवि ने सर्वे का कार्य पूरे व्यवस्थित रूप में पूरा करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है ,ताकि सर्वेक्षण के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. उन्होंने विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों और विदेशों से आये हुए व्यक्तियों के घर के 3 किलोमीटर की परिधि में स्थित प्रत्येक घर का सर्वेक्षण कार्य करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इस कार्य में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सक्रिय करने काे भी जिलाधिकारी ने कहा है.

बिहार में बुधवार को फिर छह नए मामले मिले. इसके साथ राज्‍य में 72 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से मुंगेर के एक युवक की मृत्यु हो चुकी है. जबकि, 33 लोग स्‍वस्‍थ हो चुक हैं. मुंगेर में तीन सप्ताह बाद बुधवार को एक कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा नालंदा जिला में कोविड-19 के तीन और पॉजिटिव संक्रमित पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें