10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 : बिहार में कई मामले एक ही कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से बढ़े, नहीं छिपायें ट्रैवल हिस्ट्री : CM नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर बुधवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उठाये जा रहे कदम तथा लॉकडाउन के दौरान लोगों की राहत के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर बुधवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उठाये जा रहे कदम तथा लॉकडाउन के दौरान लोगों की राहत के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले कुछ बढ़ रहे हैं, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कई मामले एक ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बढ़े हैं. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि सभी जिलों के अस्पतालों में आइसोलेशन वायरस की क्षमता बढ़ायी जाये. उन्होंने कहा कि साथ ही सभी जिलों में क्वारेंटाइन फैसिलिटिज की और बढ़ायी. स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे और गहन अनुभव करे.

Also Read: COVID-19 Bihar Latest Update : पूर्वी चंपारण व बांका बने नये कोरोना पॉजिटिव जिले, पटना में 8 नये मामले
… तभी कोरोना संक्रमण की टूटेगी चेन

सीएम नीतीश ने कहा कि ट्रैकिंग, ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग गहनता से हो, तभी कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम बहुत महत्वपूर्ण है. इस कार्य की गंभीरता को समझते हुए इसे तेजी से करें. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जानी चाहिए.

Also Read: Lockdown in Bihar : चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में ASI सस्पेंड, DGP बोले- किसी भी जवान का नहीं गिरने दें मनोबल
लॉकडाउन का पूरी गंभीरता से करें पालन : सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन का पूरी गंभीरता से पालन करें, लॉकडाउन में पूरी तौर पर अनुशासन का पालन करेंगे तो कोरोना संक्रमण की चेन टूटेगी. मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रभावित जिलों में डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत अब तक कुल 9 लाख 28 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है.

Also Read: 6th JPSC Result 2020 : गृहस्थी संभालते हुए BDO की पत्नी ने हासिल किया 26वां रैंक, प्रेग्नेंसी में देने पहुंची थीं इंटरव्यू
मुख्यमंत्री बोले, लाेग सहयोग करें और अपनी स्क्रीनिंग करायें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग इसमें सहयोग करें और अपनी स्क्रीनिंग करायें. जिन्हें संक्रमण की थोड़ी सी भी आशंका हो, वे प्रो-एक्टिव होकर तुरंत जांच करायें तथा अपनी ट्रैवल हिस्ट्री न छुपायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने में स्वास्थ्यकर्मी तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

स्वास्थ्यकर्मी तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ विनम्रता से आएं पेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि स्वास्थ्यकर्मी तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ विनम्रता से पेश आएं और उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पदाधिकारी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं पर गौर करें और उन्हें तत्काल मदद के लिये हरसंभव कोशिश करें.

Also Read: COVID-19 UP Update : CM योगी बोले- Lockdown का मतलब ‘पूर्ण लॉकडाउन’, सहरी-इफ्तार के समय भीड़ एकत्र न होने पाये
जहां हैं, वहीं रहें और परेशान न हों : CM

सीएम नीतीश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरा अनुरोध है कि जो जहां हैं वहीं रहें. परेशान न हों. सरकार द्वारा सभी को हरसंभव मदद की जा रही है अन्य बीमारियों के इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. आप सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सबके सहयोग से हम सब इस महामारी पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे. इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है. सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें