14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic, Bihar News Update : बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को नहीं होनी चाहिए कोई समस्या : सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुुरुवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में बिहार के लोग आ रहे हैं, अतः प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को सुदृढ़ रखें और निर्धारित मानक प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप पूरी व्यवस्था करें.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुुरुवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में बिहार के लोग आ रहे हैं, अतः प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को सुदृढ़ रखें और निर्धारित मानक प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप पूरी व्यवस्था करें.

सीएम नीतीश ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में कोई समस्या नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या को ध्यान में रखते हुये पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर को भी अपग्रेड कर प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर की तरह सुदृढ़ करें तथा वहां भी अच्छी व्यवस्था रखें.

Also Read: Lockdown Business News Update : उद्योग-व्यापार जगत को GST में दी गयी बड़ी राहत : सुशील मोदी

मुख्यमंत्री ने कहा कि रैंडम टेस्टिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायें. उन्होंने कहा कि इसके लिये पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुसार सभी जिलों में टेस्टिंग की व्यवस्था शीघ्र शुरू करें. रैंडम टेस्टिंग से न केवल कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा, बल्कि लोगों में सुरक्षा की भावना भी पैदा होगी.

Also Read: Bihar Agriculture/Farmers News : कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ चाहिए, तो 20 मई तक करें आवेदन

सीएम नीतीश ने कोरोना जांच में तेजी लाने हेतु सभी जिला अस्पतालों में तय प्रोटोकॉल के अनुसार ट्रेन किट्स की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिये समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था हो एवं टेस्टिंग की गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जाये. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की चिन्हित चेन की पुनः समीक्षा करते रहें ताकि कोई कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में छूटे नहीं, इससे कोरोना संक्रमण की चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सकेगा.

Also Read: Bihar Coronavirus Cases Update : रोहतास में कोविड-19 संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम, अब तक 40 फीसदी लोग हो चुके हैं ठीक

नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये फ्रंटलाइन वर्कर्स लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करते रहें, साथ ही अस्पतालों के प्रबंधन को भी सुदृढ़ रखने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के स्किल सर्वे से प्राप्त प्रोफाइल के अनुसार रोजगार सृजन हेतु सभी विभाग अग्रिम तैयारी रखे ताकि उनके स्किल के अनुरूप उनका उपयोग किया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा. लोग धैर्य बनाये रखें, गाइडलाइन्स के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी.

Also Read: Lockdown 3.0/Telangana Facing Labour Shortage : कांग्रेस से सुशील मोदी का सवाल, पंजाब से एक भी स्पेशल ट्रेन क्यों नहीं आयी बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें