27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar: बिहार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट, अब तक 1.81 लाख उबरे

Coronavirus in Bihar : बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 93.79 फीसदी तक पहुंच गया है.

Coronavirus in Bihar : बिहार में 1155 नए कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,93,826 हो गयी है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 181781 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,110 है. बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 93.79 फीसदी तक पहुंच गया है.

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 99,496 सैम्पल की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 934 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Bihar Election 2020: टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी MLA ने जिंदगी भर के लिए अन्न खाना छोड़ा, कही ये बड़ी बात
कोरोना के जिलेवार आंकड़ें

जिला कुल पॉजिटिव केस डिस्चार्ज नया

पटना 30180 27641 234

मुजफ्फरपुर 8762 8217 71

भागलपुर 7703 7331 37

बेगूसराय 6552 6374 06

पूर्वी चंपारण 6997 6486 68

मधुबनी 6469 6125 15

कटिहार 5968 5636 70

गया 6011 5637 43

नालंदा 6329 5980 34

पूर्णिया 6979 6607 52

सारण 5703 5435 25

रोहतास 5835 5510 23

अररिया 5572 5203 30

पश्चिम चंपारण 5098 4813 11

सहरसा 5100 4865 23

भोजपुर 4288 4133 18

समस्तीपुर 4348 4082 24

वैशाली 4435 4193 29

गोपालगंज 4519 4172 26

सीवान 3854 3577 10

औरंगाबाद 3875 3669 21

बक्सर 3545 3446 09

सीतामढ़ी 3518 3450 20

सुपौल 4473 4189 26

दरभंगा 3316 3117 09

जहानाबाद 3180 2971 13

मुंगेर 3181 2919 17

मधेपुरा 3645 3282 36

किशनगंज 3270 3075 28

खगड़िया 2761 2667 03

नवादा 2925 2593 18

लखीसराय 2922 2717 35

शेखपुरा 2479 2332 06

बांका 2758 2497 16

जमुई 2532 2282 20

अरवल 1918 1825 03

कैमूर 1722 1665 16

शिवहर 1134 1068 05

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें