13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Bihar: बिहार में लगातार दूसरे दिन मिले 700 से ज्यादा मरीज, संक्रमितों की 14 हजार के करीब

Coronavirus in Bihar प्रदेश में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 700 से अधिक नये केस मिले. 36 जिलों में कुल 704 नये पॉटिजिवों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 13978 हो गयी है. बुधवार को सबसे अधिक 749 पॉजिटिव पाये गये थे.

पटना : पटना में गुरुवार को कोरोना के 25 नये केस मिले. पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह संख्या काफी कम है. इससे स्वास्थ्य महकमे ने थोड़ी राहत की सांस ली है. इसके साथ ही पटना में कुल पाॅजिटिव की संख्या बढ़ कर 1506 हो गयी है. वहीं, पटना एम्स में सात और एनएमसीएच में एक कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. प्रदेश में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 700 से अधिक नये केस मिले. 36 जिलों में कुल 704 नये पॉटिजिवों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 13978 हो गयी है. बुधवार को सबसे अधिक 749 पॉजिटिव पाये गये थे. पिछले 24 घंटे में 251 संक्रमित हुए हैं. अब तक 9792 यानी 70.05% घर लौट चुके हैं.

वहीं बिहार के 11 जिलों में शुक्रवार से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इनमें राजधानी पटना के साथ ही कैमूर, बक्सर, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, और मोतिहारी जिला हैं. पटना जिले में शुक्रवार से एक सप्ताह तक लॉकडाउन रहेगा. इस अवधि में जरूरी सामान, मसलन दवा, किराना, फल-सब्जी, मीट-मछली,कृषि संबंध समान आदि की दुकानें छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. इनमें भी फल-सब्जी, मीट-मछली की दुकान सुबह छह बजे से 10 बजे तक और शाम में चार से शाम सात बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गयी है. काॅमर्शियल कॉम्पलेक्स, शॉपिंग मॉल व धार्मिल स्थल बंद भी रहेंगे. हालांकि, सभी पार्क व पटना जू को खुला रखा गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रोजगार सृजन की योजनाएं भी जारी रहेंगी.

सात और जिलों में लॉकडाउन

जिला अवधि

बेगूसराय 11 से 16 जुलाई तक

नालंदा 11 से 15 जुलाई तक

मुंगेर 10 से 16 जुलाई तक

मधेपुरा 10 से 16 जुलाई तक

सुपौल शहर 10 से 12 जुलाई तक

खगड़िया 10 से 14 जुलाई तक

मुजफ्फरपुर हफ्ते में दो दिन बंदी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel