22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तेजी से सेहतमंद हो रहे कोरोना मरीज, 86 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट, राज्य में 1998 नये मामले सामने आये

पटना : बिहार में कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर है कि संक्रमित होनेवाले मरीज तेजी से सेहतमंद हो रहे हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों में अब तक 85.94 प्रतिशत लोग जल्द ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी तक कुल एक लाख 30 हजार 848 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. इनमें एक लाख 12 हजार 445 लोग ठीक हो चुके हैं.

पटना : बिहार में कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर है कि संक्रमित होनेवाले मरीज तेजी से सेहतमंद हो रहे हैं. राज्य में संक्रमित मरीजों में अब तक 85.94 प्रतिशत लोग जल्द ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी तक कुल एक लाख 30 हजार 848 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. इनमें एक लाख 12 हजार 445 लोग ठीक हो चुके हैं.

वहीं, बिहार में गुरुवार को कुल एक लाख पांच हजार 766 सैंपल की जांच की गयी. इनमें 1998 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब तक विभिन्न स्तरों पर कुल 28 लाख 82 हजार 926 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक 296 नये कोरोना संक्रमित पटना जिला में पाये गये हैं. इसके अलावा सिर्फ भागलपुर जिले में सौ का आंकड़ा पार हुआ है. यहां 121 नये कोरोना मरीज मिले हैं.

बिहार के 11 जिलों में नये कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 से 100 के बीच रहा. पूर्वी चंपारण में 94, किशनगंज में 88, पूर्णिया में 87, मुजफ्फरपुर में 86, कटिहार में 84, अररिया में 83, सारण में 83, बेगूसराय में 79, मधुबनी में 69, सहरसा में 68 और गोपालगंज में 59 कोरोना संक्रमित मिले.

वहीं, पश्चिम चंपारण में 47, नालंदा में 44, बक्सर में 43, समस्तीपुर में 43, वैशाली में 41 दरभंगा में 39, गया में 36, सीवान में 36, सुपौल में 36, औरंगाबाद में 32, बांका में 32, भोजपुर में 31, जमुई में 29, रोहतास में 27, मधेपुरा में 25, लखीसराय में 20, मुंगेर में 20, शेखपुरा में 20, शिवहर में 18, नवादा में 17, सीतामढ़ी में 17, खगड़िया में 14, अरवल में 12, जहानाबाद में 12 और कैमूर में सात नये केस पाये गये हैं.

बिहार में झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के एक-एक व्यक्तियों में कोरोना का संक्रमण मिला है. झारखंड के गिरिडीह के एक व्यक्ति, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक व्यक्ति और पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदनीपुर के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में पॉजिटिव पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें