संवाददाता,पटना चौसा-बक्सर एनएच-319ए फोरलेन पैकेज-2 बाइपास का निर्माण इसी महीने शुरू होने की संभावना है. इस बाइपास का निर्माण अथॉरिटी इंजीनियर करवाने का निर्णय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लिया है. साथ ही अथॉरिटी इंजीनियर का चयन निविदा के माध्यम से करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए सक्षम कंसल्टेंसी एजेंसियों से आवेदन मांगे गये हैं. यह निविदा 30 जून को खुलेगी. इससे पहले हाल ही में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बक्सर पहुंचकर निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण कर इसकी समीक्षा की. साथ ही निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द इस ग्रीनफील्ड सड़क का काम शुरू करने का निर्देश दिया. सूत्रों के अनुसार करीब 22 किमी लंबी यह सड़क नयी सड़क कृतपुरा गांव के समीप बक्सर-पटना फोरलेन से दक्षिण की तरफ निकलेगी और इटाढ़ी रोड को पार करते हुए चौसा रोड में जाकर मिलेगी. इसका निर्माण पूरा होने के बाद पटना, आरा और गंगा पुल के रास्ते उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहन बिना बक्सर शहर में प्रवेश किए इटाढ़ी, चौसा, राजपुर, कोचस, मोहनिया, सासाराम और वाराणसी पहुंच सकेंगे. इससे जाम से राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है