संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पटना कॉलेज के विद्यार्थियों को नयी सड़क की सुविधा प्रदान करने की शुरुआत कर दी गयी है. कॉलेज कैंपस की जर्जर सड़क को बेहतर बनाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अनुमति प्रदान कर दी गयी है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की गयी है. फिलहाल पटना कॉलेज के एनसीसी ऑफिस से विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली करीब 1500 मीटर नयी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. मिली स्वीकृति के तहत पटना कॉलेज के वाणिज्य विभाग से छठ घाट की ओर पीसीसी सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही कॉलेज कैंपस में स्थित रमोला नंदी कॉमन रूप से लाइब्रेरी तक भी नयी पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा कॉलेज के परीक्षा भवन से प्रेमचंद मल्टी पर्पस हॉल तक नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा. वहीं रामावतार शर्मा भवन से पूरब स्थित कॉलेज के मेन गेट तक भी नयी पीसीसी सड़क तैयार की जायेगी. कॉलेज कैंपस में जितनी भी छोटी-बड़ी सड़कें हैं, उन सभी में पीसीसी रोड तैयार की जायेगी. कॉलेज प्राचार्य प्रो संजय सिन्हा ने बताया कि कॉलेज की जर्जर हो चुकी सड़क के निर्माण के लिए पत्र लिखा गया था. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कॉलेज कैंपस की सभी लिंक रोड की पीसीसी ढलाई किये जाने की अनुमति दी गयी है.प्रेमचंद सभागार में शुरू हुआ फ्लोरिंग वर्क
पटना कॉलेज स्थित प्रेमचंद सभागार जल्द ही नये स्वरूप में दिखेगा. विद्यार्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए सभागार का जीर्णोद्धार कार्य की अनुमति मिल गयी है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सभागार का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है. शनिवार को सभागार की फ्लोरिंग के लिए मापी और ले-आउट वर्क को पूरा किया गया है जल्द ही सभागार के जीर्णोद्धार कार्य शुरू किये जायेंगे. नये सभागार में भव्य स्टेज का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही सभागार के जमीन की फ्लोरिंग और वाटर प्रूफिंग भी की जायेगी. वाटर प्रूफिंग के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जायेगा. इसके बाद सभागार की जमीन पर वर्टिफाइड टाइल्स से फ्लोरिंग की जायेगी. इसके साथ ही जीर्णोद्धार के दूसरे चरण में विद्यार्थियों और दर्शकों के बैठने के लिए फिक्स चेयर भी लगाया जायेगा. सभागार में करीब 500 सीटिंग कैपेसिटी होगी. इसके साथ ही सभागार में डिजिटल साउंड सिस्टम और एलइडी स्क्रीन भी इंस्टॉल किया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सभागार की जमीन की स्थिति जर्जर हो गयी है. सभागार के जीर्णोद्धार कार्य के लिए कई वर्षों से प्रयास कर रहा था, जो अब सफल हुआ है. उन्होंने कहा कि नये सभागार के बनने से कॉलेज की ओर से आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक और एकेडमिक गतिविधियों को आयोजित करने में आसानी होगी. इसके साथ ही विद्यार्थियों को रिहर्सल करने में भी आसानी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है