18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम और उनकी मां को दी गाली का विरोध करने पहुंचने पर कांग्रेसियों ने लाठी-डंडे से मारा : रविशंकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां को कांग्रेस नेताओं ने गाली दी और जब इसका विरोध जताने भाजपा नेता कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे, तो उनको लाठी-डंडे से मारा गया.

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां को कांग्रेस नेताओं ने गाली दी और जब इसका विरोध जताने भाजपा नेता कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे, तो उनको लाठी-डंडे से मारा गया. इसमें कई पिछड़े और अतिपिछड़े सहित सभी वर्गों के नेता घायल हुए हैं. इस संबंध में एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया है. हम भी इसका जवाब दे सकते हैं, लेकिन यह हमारा संस्कार नहीं है. गाली-गलौज मामले में अब तक सोनिया गांधी, राहुल गांधी या तेजस्वी यादव ने माफी नहीं मांगी है. इसका जवाब बिहार की जनता देगी. हम पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को गंभीरता से रखेंगे. यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. इस दौरान सांसद डॉ संजय जायसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण मौजूद रहीं. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ऐसे लोग हैं जो सेना की शहादत पर सबूत मांगते हैं. एसआइआर के बारे में श्री प्रसाद ने कहा कि करीब 21 लाख लोगों की मृत्यु हो गयी, 35 लाख लोग दिये पते पर नहीं पाये गये, ऐसे में उनका नाम कटना चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची गलत थी तो मीसा भारती सहित राजद और कांग्रेस के नेता कैसे जीत गये? संवाददाता सम्मेलन में सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि मगध साम्राज्य में किसी भी राजा ने किसी महिला का अपमान नहीं किया. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का लहजा देखकर उनके समर्थक भी घटिया भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel