पटना. भारत छोड़ो आंदोलन की 83 वीं वर्षगांठ पर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शहीद स्मारक में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया. इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल ने सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक भव्य तिरंगा मार्च का आयोजन किया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, सेवादल बिहार प्रभारी अफरोज खान एवं डाॅ संजय यादव ने किया. यात्रा सदाकत आश्रम से शुरू होकर शहीद स्मारक तक पहुंची जहां श्रद्धांजलि सभा और प्रतिज्ञान समारोह संपन्न हुआ. मौके पर रामजतन सिन्हा, डाॅ समीर कुमार सिंह, कृपानाथ पाठक, अजय कुमार सिंह, राजेश राठौड़, विनय वर्मा, राजेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

