23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का तीन दर्जन सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है.

संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है. शुक्रवार को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में करीब तीन दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में तीन से पांच नामों का पैनल तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द ही पार्टी हाइकमान के पास अंतिम मुहर के लिए भेजा जायेगा. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता अजय मकान ने की. बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ शकील अहमद सहित स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक से पहले पार्टी को मिले ऑनलाइन आवेदनों की गहन छानबीन की गयी. उम्मीदवारों के पार्टी में योगदान, क्षेत्र में सक्रियता और आवेदन के मापदंडों के आधार पर उनकी योग्यता की जांच की गयी. तीन दर्जन सीटों के लिए जिन नामों पर सहमति बनी है. इसमें यह विशेष ध्यान रखा गया है कि गठबंधन धर्म प्रभावित न हो और राजद या अन्य सहयोगी दलों को न्यूनतम आपत्ति हो. पार्टी सूत्रों का कहना है कि 24 सितंबर को पटना में प्रस्तावित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद इन पैनलों से अंतिम उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है. मालूम हो कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जिनमें से 19 पर जीत मिली थी. 13 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी 10 हजार से कम वोटों से हार गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel