संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता की लालच में झूठे वादों की बारिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने दशकों तक बिहार और देश की महिलाओं की कोई सुध नहीं ली, वह अब चुनाव नजदीक आने पर झूठे वादों की बारिश कर रही है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब भी महिला सशक्तीकरण की बात होगी, तो उसमें सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही होगा. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि अनर्गल और निराधार बातें करना राजद की राजनीतिक प्रवृत्ति है. मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए जारी होगा 300 करोड़ : शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के लिए 300 करोड़ जारी होगा. वहीं, बालक व बालिका साइकिल योजना के तहत 50 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए 25 करोड़ की राशि भी शीघ्र ही जारी कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री बालक एवं बालिका पोशाक योजना (कक्षा 1 से 8) के अंतर्गत 145 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (कक्षा 9 से 12) के लिए 169 करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है