कांग्रेस चुनाव में अतिपिछड़ा समाज को आबादी के अनुपात में देगी राजनीतिक हिस्सेदारी
संवाददाता, पटना
कांग्रेस आने वाले चुनावों में अतिपिछड़ा समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी देगी. साथ ही अतिपिछड़ा समुदाय की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक हिस्सेदारी के लिए संगठित संघर्ष करेगी और उसे अपने राजनीतिक एजेंडे में प्राथमिकता देगी. यह प्रस्ताव रविवार को सर्वसम्मति से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित ‘अतिपिछड़ों का सवाल – कांग्रेस पार्टी की भूमिका’ विषयक सेमिनार सह अभिनंदन समारोह में ध्वनिमत से पारित किया गया.
यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय, प्रतिनिधित्व और सशक्तीकरण की दिशा में कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता का नया घोषणापत्र बनकर सामने आया. इस अवसर पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ बिहार के नवनियुक्त चेयरमैन शशि भूषण पंडित का अभिनंदन किया गया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुशील पासी, बीपीएससी के पूर्व सदस्य प्रो शिव जतन ठाकुर, पूर्व सांसद अली अनवर, अखिल भारतीय मूल अतिपिछड़ा बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केपी सिंह, बहुजन सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता चंद्रदेव कुमार चौधरी, शोधार्थी नीलू कुमारी,अजय कानू, ओमप्रकाश महतो सहित अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार सुमन और कुणाल कुमार ठाकुर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है