संवाददाता, पटना बिहार दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के हेरिटेज क्लब ने इतिहास विभाग के सहयोग से स्वरूप: एक परिधान और हेडगियर प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस विशेष अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने उपस्थित होकर छात्राओं के प्रयासों की सराहना की. कुल 14 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विभाग की सुहानी मेहता (कोड 8) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, इतिहास विभाग की कृति आनंद (कोड 7) ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि इतिहास विभाग की महरुख फिरदौस (कोड 5) ने पहला स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है