भारत निर्वाचन आयोग अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से सीखेगा चुनावी पारदर्शिता के गुर
संवाददाता, पटना
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी बनाने की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी रणनीतिक तैयारियों को गति दे दी है. इसी कड़ी में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार इन दिनों स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में इंटरनेशनल आइडिया कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्टोरल इंटीग्रिटी में भाग ले रहे हैं. वहां वे चुनावी प्रबंधन की वैश्विक श्रेष्ठ प्रथाओं को समझने और भारत में उनके प्रभावी समावेश की दिशा में पहल करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी मतदाताओं के वोटिंग को लेकर वे संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. कैसे प्रवासी मतदाताओं की मतदान में भागीदीरी बढ़ायी जाये. अगर तकनीकी रास्ता निकला तो इसका पहला प्रयोग बिहार विधानसभा चुनाव में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है