7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री आज करेंगे बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के सभी 1 करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त से प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली का लाभ मिल रहा है.

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत राज्य के सभी 1 करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त से प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली का लाभ मिल रहा है. इस योजना ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत किया है और उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत दी है. योजना की पारदर्शिता और व्यापक जानकारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को सीधे उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पूरे बिहार के करीब 3,000 स्थानों से उपभोक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. पटना जिले में विभिन्न स्थानों पर 152 जगहों से उपभोक्ता इस कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री योजना के लाभ, क्रियान्वयन और उससे जुड़ी पहलुओं पर चर्चा करेंगे, साथ ही उपभोक्ताओं की राय और सुझाव भी सुनेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे. अध्यक्षता ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे.ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के लिए प्रखंड और नगर निकाय स्तर पर स्थलों का चयन कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel