संवाददाता, पटना संपूर्ण क्रांति दिवस पर गुरुवार को लोकनायक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शत-शत नमन किया. साथ ही उनके बताये आदर्शों को याद किया. इस अवसर पर गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित गोलंबर में स्थापित महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और संपूर्ण क्रांति के महानायक लोकनायक स्व जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित जेपी सेनानियों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है