ePaper

CM Nitish Kumar Photos: अचानक सचिवालय पहुंचे सीएम नीतीश, अफसरों को फटकारा- टाइम से ऑफिस पहुंचें और ढंग से काम करें

28 Nov, 2025 2:48 pm
विज्ञापन
CM Nitish Kumar reached secretariat told officers come office on time

सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar Photos: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह-सुबह एक्शन मोड में दिखे. दरअसल, वे आज सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया. साथ ही अफसरों को समय पर ऑफिस आने का आदेश भी दिया.

विज्ञापन

CM Nitish Kumar Photos: नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं. ऐसे में आज वे सुबह-सुबह सचिवालय पहुंचे. यहां उन्होंने घूम-घूमकर अलग-अलग विभागों का निरीक्षण किया. सीएम नीतीश के अचानक सचिवालय पहुंचने से अफसरों के बीच खलबली मच गई.

निरीक्षण के दौरान आज सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव कोषांग, मंत्रिमंडल रूम, वित्त मंत्री का कार्यालय, गेस्ट रूम सहित मुख्य सचिवालय के विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं और कार्य की जानकारी ली.

साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग समय पर ऑफिस आयें और बेहतर ढंग से काम करें. कार्यालय में अनुशासित रहकर पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी काम करें ताकि कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके.

उन्होंने कहा कि पूरे परिसर की साफ-सफाई नियमित हो ताकि परिसर आकर्षक दिखे. परिसर और उद्यान क्षेत्र हरा-भरा रहे इसके लिए जहां जरूरत हो वहां पौधे लगाए जाएं. सचिवालय आने वाले लोगों के बैठने और उनकी सुविधाओं का भी ख्याल रखें. मुख्य सचिवालय को और बेहतर और व्यवस्थित बनाने की योजना पर काम करें.

इस तरह से आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त आदेश दे दिये. इस दौरान कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. मालूम हो, इससे पहले कई विकास कार्यों को लेकर निरीक्षण करने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा कर लेने का आदेश दिया था.

Also Read: Tej Pratap Yadav: ‘गरीबों के आंसू और बद्दुआ से कोई नहीं बच पायेगा’, सम्राट चौधरी के बुलडोजर एक्शन पर भड़के तेज प्रताप

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें