16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tej Pratap Yadav: ‘गरीबों के आंसू और बद्दुआ से कोई नहीं बच पायेगा’, सम्राट चौधरी के बुलडोजर एक्शन पर भड़के तेज प्रताप

Tej Pratap Yadav: बिहार के अलग-अलग जिलों में ऑपरेशन बुलडोजर के तहत अवैध कब्जा हटाने का काम चल रहा है. ऐसे में जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव सम्राट चौधरी पर भड़क गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग भी की है.

Tej Pratap Yadav: जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव गुस्से में आगबबूला हो गए हैं. इसकी वजह है बिहार में नये गृह मंत्री सम्राट चौधरी का ‘बुलडोजर मॉडल’. इसे लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों में एक्शन लिये जा रहे हैं. दरअसल, ऑपरेशन बुलडोजर के तहत समस्तीपुर समेत बिहार के करीब दर्जन भर शहरों में अवैध कब्जा हटाने का काम चल रहा है. ऐसे में तेज प्रताप यादव ने अपना भड़ास सोशल मीडिया पर निकाला.

सम्राट चौधरी पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने एक्स के जरिये पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘नीतीश सरकार में नये गृह मंत्री अपने पद को लेकर कुछ ज्यादा ही हतोत्साहित हैं. वे ये भी भूल गए हैं कि कल तक जिस जनता जनार्दन का गुणगान गाते थे, आज उन्हीं लोगों के घर परिवार उजाड़ रहे हैं. नालंदा, सीतामढ़ी, पटना, आरा जैसे अनेकों जिलों में पिछले दो दिनों से लगातार बुलडोजर से गरीब, दलित, वंचित समुदाय के लोगों के घर को जबरन तोड़ा जा रहा है.’

अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने और क्या लिखा?

आगे तेज प्रताप यादव ने यह भी लिखा, ‘हम सभी इस बात से भली भांति अवगत हैं कि नवंबर महीने से ही ठंड की शुरुआत हो जाती है. दिसंबर और जनवरी के महीने में तो कड़ाके की ठंड पड़ती है. इस ठंड के मौसम में किसी का घर टूटने का दर्द क्या होता है यह हम सभी समझ सकते हैं. लेकिन नीतीश सरकार के नए गृह मंत्री यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इस बुलडोजर प्रक्रिया से यहां की आम जनमानस के छोटे-छोटे बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों पर क्या बीत रही होगी.’

Image 288

बिहार सरकार से की ये मांग

तेज प्रताप यादव ने आगे अपने पोस्ट में बड़ी चेतावनी देते हुए बिहार सरकार से बड़ी मांग की है. तेज प्रताप ने लिखा, ‘हम नीतीश सरकार से मांग करते हैं कि बिहार में बढ़ती ठंड, गरीबी से लाचार और बेबस लोगों के आशियानों को तोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए. साथ ही हम नीतीश सरकार से यह भी मांग करते हैं कि जिनके भी घरों को अब तक तोड़ा गया है उनकी रहने की उचित व्यवस्था सहित आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाए. नहीं तो गरीबों के आंखों से निकले आंसू और उनकी बद्दुआ से कोई नहीं बच पाएगा. समय आने पर एक-एक आंसुओं का हिसाब हमारी जनता-जनार्दन जरूर लेने का काम करेगी.’

समस्तीपुर से हुई थी शुरुआत

इस तरह से तेज प्रताप यादव सोशल पोस्ट के जरिये सम्राट चौधरी के ‘बुलडोजर मॉडल’ पर जमकर भड़के. दरअसल, सरकार बनने के चंद घंटे बाद ही इस ऑपरेशन की शुरुआत समस्तीपुर से हुई थी. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम चौक के पास अतिक्रमण को खाली कराया गया था. इस ऑपरेशन में रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से पुलिस कर्मियों की बकझक भी हुई थी. जिसके बाद अब अलग-अलग जिलों में यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Also Read: Mahila Rojgar Yojana: बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में सीएम नीतीश ने ट्रांसफर किये 10-10 हजार रुपये, फटाफट करें चेक

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel