27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CM नीतीश ने दी बिहार को करोड़ों की सौगात, कहा- ”कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी ही परिवार, हमारे लिए पूरा बिहार”

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र और राज्य की सरकार आम लोगों को लगातार योजनाओं की सौगात दे रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के कार्यान्वित 4733 करोड़ की लागत से 200 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कुल 2814.47 करोड़ रुपये की 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा जल संसाधन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास/ कार्यारंभ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 22. 68 करोड़ की लागत से कुल पांच ईको पर्यटन की योजनाओं तथा 30.52 करोड़ की लागत से पटना विश्वविद्यालय, लॉ कॉलेज घाट पर राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध संस्थान का शिलान्यास, सहकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना की शुरुआत, पर्यटन विभाग के राजगीर पर्यटन क्षेत्र के टांगा चालकों के बीच ईको फ्रेंडली 506 ई-रिक्शा का निःशुल्क वितरण के साथ-साथ पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्यारंभ किया.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र और राज्य की सरकार आम लोगों को लगातार योजनाओं की सौगात दे रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के कार्यान्वित 4733 करोड़ की लागत से 200 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की कुल 2814.47 करोड़ रुपये की 77 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा जल संसाधन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास/ कार्यारंभ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 22. 68 करोड़ की लागत से कुल पांच ईको पर्यटन की योजनाओं तथा 30.52 करोड़ की लागत से पटना विश्वविद्यालय, लॉ कॉलेज घाट पर राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध संस्थान का शिलान्यास, सहकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना की शुरुआत, पर्यटन विभाग के राजगीर पर्यटन क्षेत्र के टांगा चालकों के बीच ईको फ्रेंडली 506 ई-रिक्शा का निःशुल्क वितरण के साथ-साथ पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्यारंभ किया.

वर्चुअल शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर में घोड़ा कटोरा के विस्तार का काम किया और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेट्रोल-डीजल वाहन को प्रतिबंधित कर टमटम चालकों को ई-रिक्शा का वितरण किया. घोड़ा कटोरा में ई-रिक्शा चलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. कृषि उपज मंडी समिति (APMC) को बिहार ने पहले खत्म किया. केंद्र सरकार ने भी सही कदम उठाया है.

उन्होंने कहा कि कृषि सुधार नियम बिहार में पहले से ही लागू है, यह व्यवस्था वैसे ही रहेगी. नये कृषि यंत्रों से कृषि में नया परिवर्तन आयेगा. किसान अपने-अपने क्षेत्र के पैक्स से यंत्रों को ले सकेंगे. यंत्र से किसान को काफी लाभ मिलेगा, फसल को अब जलाने की अब जरूरत नहीं है. हरित कृषि सयंत्र योजना से पर्यावरण की रक्षा होगी. यंत्रों के माध्यम से किसानों को भी फायदा होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेट्रो रेल का कार्य की शुरुआत आज से हुई है. तय वक्त में मेट्रो संचालन की शुरुआत होगी. पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में पांच साल में दोनों खंड का काम पूरा होगा. मेट्रो रेल से लोगों को नयी सुविधा मिलेगी, जनता को लाभ मिलेगा. वहीं, बिहार में डॉल्फिन को लेकर उन्होंने कहा कि डॉल्फिन की संख्या गंगा नदी की स्वच्छता पर निर्भर करेगी. इसके लिए राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध संस्थान के भवन का शिलान्यास किया जा रहा है.

वाल्मीकि नगर में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक विंग बनाना होगा. इससे वहां इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. फल्गु नदी में पानी को लेकर उन्होंने कहा कि फल्गु नदी पर प्रतिवर्ष लाखों लोग आते हैं. इसके लिए हर साल व्यवस्था की जाती है. पानी को रोकने के लिए अब रबड़ डैम का निर्माण किया जायेगा. इससे दो फीट तक पानी बढ़ेगा और एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए पुल बनाया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सुदूर इलाके से पटना आने में छह घंटे का लक्ष्य लिया था, जो पूरा हो गया है. अब पांच घंटे का लक्ष्य तय किया है. स्टेट हाइवे को बिहार सरकार को अपने स्तर पर मेंटेन करना है. इसके लिए हमने पॉलिसी भी बनायी है. आनेवाले वक्त में किसी भी जिले से पटना आने में पांच घंटे से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. पटना से करोटा होते हुए राजगीर जाने के लिए नया राजमार्ग बनने से 80 किमी की दूरी रह जायेगी. इससे पर्यटकों को सहूलियत होगी. कैंसर संस्थान का आज उद्घाटन हो रहा है. अब कैंसर के इलाज के लिए बिहार के लोगों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में प्रजनन दर पहले 4.3 था, जो कि अब 3.2 हो गया है. ये सब शिक्षा से संभव हुआ है. पोलियो से मुक्ति के लिए भी काम किया गया. 2010 के बाद से पोलियो का उन्मूलन हो गया है. 1990 से मौका मिला 2005 तक, कुछ नहीं किये, सोशल मीडिया पर तरह तरह के भ्रम फैला रहे हैं. कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी ही परिवार है. हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है.

देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट बिहार में हुए. कोरोना से मुक्ति के लिए बिहार में सबसे ज्यादा काम हुआ है. 21 सितंबर को एक लाख 94 हजार 88 कोरोना टेस्ट हुआ है, जो कि देश में सबसे अधिक है. बिहार में अब तक कुल 60 लाख 63 हजार 568 कोरोना टेस्ट हुए हैं. टेस्ट के मामले में देश का औसत 10 लाख की आबादी पर 47 हजार 337 है. वहीं, बिहार का औसत प्रति 10 लाख 47 हजार 482 है, जो कि देश के औसत के बराबर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने हमें मौका दिया है सेवा करने का. हम सेवा करते हैं, सेवा ही हमारा धर्म है. बिहार आगे बढ़ रहा है, बिहार विकास कर रहा है और बिहार विकसित राज्य बनेगा, ये हमारा संकल्प है. न्याय के साथ विकास करने का हम प्रयास कर रहे हैं, जो हाशिए पर थे, उनको आगे लाने का काम किया है. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें