34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में 11 जगहों पर खोले जाएंगे नए रजिस्ट्री कार्यालय, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी

नीतीश सरकार की शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई फैसले लिए गए. कैबिनेट ने राज्य में 11 नए रजिस्ट्री ऑफिस खोलने के लिए भी मंजूरी दे दी है. पटना में तीन जगह खोले जाएंगे रजिस्ट्री ऑफिस.

बिहार में 11 नए रजिस्ट्री ऑफिस खोलने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी हे. कैबिनेट की शुक्रवार को हुइ्र बैठक में इसकी सहमति दी गयी. इसके तहत पटना जिले में तीन जगहों पर नये रजिस्ट्री कार्यालय होंगे. इनमें फतुहां, सपतचक और बिहटा में रजिस्ट्री ऑफिस स्थापित होगा.

कहां खोला जाएगा कार्यालय 

इसके अलावा बक्सर जिले के डुमरांव, बांका के अमरपुर, पश्चिम चंपारण के चनपटिया और लौरिया, समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी, कटिहार के मनिहारी, वेशालील के पातेपुर और पूर्णिया जिले के बनमनखी में नया अवर निबंधक कार्यालय खोला जायेगा.

अवर निबंधक की नियुक्ति की भी सहमति

कैबिनेट की बैठक में इन सभी जगहों पर अवर निबंधक की नियुक्ति की भी सहमति दी गयी है. इसके अलावा जिला अवर निबंधक के दो और अवर निबंधक के नौ अतिरिक्त पदों की मंजूरी दी गयी है. सरकार के इस फैसले से इन जगहों पर जमीन आदि की रजिस्ट्री के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी.

बुडको में 135 इंजीनियर और 43 अन्य पद मंजूर

कैबिनेट की बैठक में सारण जिले में 520 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग जमा दो आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए पचास करोड़ से अधिक राशि मंजूर की गयी है. बुडको के कामकाज में तेजी लाने के लिए सरकार ने प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरे जाने वाले 178 पदों की मंजूरी दी है. इस पर 13.63 करोड़ रुपये सालाना खर्च किये जायेंगे. इनमें 135 पद नियमित रूप से इंजीनियरों की नियुक्त होने वाले पद शामिल हैं.

आइटीआइ के अतिथि अनुदेशकों के पारिश्रमिक में 10 फीसदी की बढ़ोतरी

सरकार ने राज्य के आइटीआइ संस्थानों में अतिथि अनुदेशक पदों पर कार्यरत कर्मियों के पारिश्रमिक में 10 फीसदी की बढ़ाेतरी की मंजूरी दी है. गया जिले के टिकारी के अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डा कुमारी अर्चना को साल 2016 से गैर हाजिर रहने के कारण सेवा से बरखास्तगी की मंजूरी दी गयी.

पांच साल के लिए अवधि विस्तार की मंजूरी दी गयी

पटना हाइकोर्ट के डिजिटाइजेशन के लिए पूर्व में मंजूर 62 पदों को अगले पांच साल के लिए अवधि विस्तार की मंजूरी दी गयी. इसमें सुपरवाइजर के दो, सहायक के 40 औरा कंप्यूटर जानकार मजदूरों के 20 पद शामिल हैं.

Also Read: भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बताया कैसे लड़के से करेंगी शादी, कभी पवन सिंह के साथ थी हिट जोड़ी
यहां खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालय

  • शहर-जिला

  • डुमरावं-बक्सर

  • अमरपुर-बांका

  • संपतचक-पटना

  • बिहटा-पटना

  • फतुहां-पटना

  • चनपटिया-पश्चिम चंपारण

  • लौरिया-पश्चिम चंपारण

  • शाहपुर पटोरी-समस्तीपुर

  • मनिहारी-कटिहार

  • पातेपुर-वैशाली

  • बनमनखी-पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें