पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर अपनी बहनों उषा देवी, प्रभा देवी और इंदु देवी से स्नेह व विश्वास की प्रतीक राखी बंधवायी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार भी मौजूद रहे. निशांत कुमार ने भी अपनी बहनों बिभा सिंह, ज्योत्स्ना कुमारी और सुनीता कुमारी से राखी बंधवायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

