सीइओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलाधिकारियों को दिया निर्देश
संवाददाता,पटना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने सोमवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि दावा और आपत्तियों के निबटारे में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये और यह कार्य निर्धारित समय- सीमा के भीतर पूरी गंभीरता से पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची में संशोधन और नये मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ की जानी चाहिए ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाये. श्री गुंजियाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए कि हर योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो. करीब दो घंटे चली इस बैठक में सीइओ ने राज्यभर में चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जिलावार समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है