36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप : कर्नाटक के चिरंथ और हरियाणा की आरती सबसे तेज धावक

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोमवार को बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कर्नाटक के चिरंथ ने स्वर्ण पदक जीता़ बालिका वर्ग में हरियाणा की आरती ने 12 सेकेंड और 23 माइक्रो सेकेंड के साथ गोल्डन गर्ल बनी़

पटना़ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सोमवार को युवा एथलीटों ने रोमांच और जोश से भरपूर प्रदर्शन किया. बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कर्नाटक के चिरंथ ने 10 सेकेंड और 89 माइक्रो सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता़ तमिलनाडु के फेडरिक रसेल 11 सेकेंड और 4 माइक्रो सेकेंड के साथ रजत पदक हासिल किया़ बिहार के दिव्यांश कुमार राज ने कांस्य पर कब्जा किया़ बालिका वर्ग में हरियाणा की आरती ने 12 सेकेंड और 23 माइक्रो सेकेंड के साथ गोल्डन गर्ल बनी़ हरियाणा की ही प्रिशा मिश्रा ने 12 सेकेंड व 24 माइक्रो सेकेंड के साथ रजत और महाराष्ट्र की शौर्या अम्बोरे ने 12 सेकेंड और 40 माइक्रो सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता़ बालिका वर्ग में तीन हजार मीटर रेस वाॅक इवेंट में हरियाणा की योगिता को स्वर्ण, उत्तराखंड की सिमरन गुसैन को रजत और मध्यप्रदेश की रंजन यादव को कांस्य पदक मिला़ बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में झारखंड के साकेत मिंज ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. कर्नाटक के सईद साबिर ने रजत, उत्तर प्रदेश के कादिर खान कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग में तमिलनाडु की एडविना जेशन ने स्वर्ण पदक जीता़ हरियाणा की तन्नू और दीपिका ने क्रमश: रजत और कांस्य जीता. बालक वर्ग में पांच हजार मीटर रेस वाॅक में उत्तर प्रदेश के नितिन गुप्ता ने स्वर्ण, उत्तराखंड के तुसार पंवार ने रजत और उत्तराखंड के ही ऋतुल परिहार ने कांस्य पदक हासिल किया. बालिका शॉटपुट में पंजाब की जॉय बैदवान 14.04 मीटर के साथ स्वर्ण, पंजाब की ही जैस्मिन कौर ने रजत और राजस्थान की द्रोणा चौधरी ने कांस्य पदक हासिल किया. बालक वर्ग हेप्टाथलॉन के शॉटपुट में केरल के अभिनव श्रीराम पहले, गुजरात के जाखड़ राहुल दूसरे और तेलंगाना के कार्तिक कड़ा तीसरे स्थान पर रहे. बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो में हरियाणा के निश्चय ने स्वर्ण पदक, राजस्थान के विशाल कुमार ने रजत, हरियाणा के अखिल कुमार ने कांस्य पदक जीता. बालक हाइ जंप में झारखंड के अफरोज अहमद ने स्वर्ण पदक जीता. केरल के देवक भूषण ने रजत और झारखंड के हिमांशु कुमार सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.

पहले दिन हरियाणा का रहा दबदबा

नेशनल अंडर-18 यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन हरियाणा का दबदबा रहा. हरियाणा के खिलाड़ियोंं ने चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते. वहीं, झारखंड के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता. बिहार को एक कांस्य पर मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें