27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: कक्षा पांचवीं और आठवीं में फेल होने पर प्रमोट नहीं होंगे बच्चे, इस दिन से फिर ली जाएगी परीक्षा

दोबारा वार्षिक परीक्षा में केवल ए से डी तक के ग्रेड पाये बच्चों को प्रगति पुस्तिका उपलब्ध करायी जायेगी. उन्हें ही मांग के अनुसार स्थानांतरण पत्र जारी किये जायेंगे. उत्तरपुस्तिकाओं की कॉपी की जांच दूसरे स्कूलों के शिक्षकों से करायी जाये.

पटना. मार्च में हुई वार्षिक परीक्षा में कक्षा पांच और आठवीं के फेल बच्चों की फिर परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. दोबारा परीक्षा 29 मई से एक जून तक आयोजित की जायेगी. विशेष बात यह है कि अगर दोबारा भी बच्चे फेल हो गये तो उन्हें उसी कक्षा में पढ़ना होगा, जिसकी परीक्षा में वह फेल हुए हैं. इस संदर्भ में दिशा निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दे दिये हैं.

दूसरे स्कूलों के शिक्षकों से करायी जाएगी कॉपियों की जांच 

राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है. इस परीक्षा का प्रतिवेदन गर्मियों के अवकाश के तत्काल बाद बाद शिक्षक-अभिभावक समिति की बैठक बुला कर दिया जायेगा. दोबारा वार्षिक परीक्षा में केवल ए से डी तक के ग्रेड पाये बच्चों को प्रगति पुस्तिका उपलब्ध करायी जायेगी. उन्हें ही मांग के अनुसार स्थानांतरण पत्र जारी किये जायेंगे. उत्तरपुस्तिकाओं की कॉपी की जांच दूसरे स्कूलों के शिक्षकों से करायी जाये. परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका देते समय प्रधान अध्यापकों से गोपनीयता की शपथ भी ली जायेगी.

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में होगी. जारी शेड्यूल के मुताबिक 29 मई को प्रथम पाली में भाषा हिंदी/ उर्दू/ बांग्ला की और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 30 मई को पहली पारी में गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण/ सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. 31 मई को कक्षा आठवीं के लिए विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत व अन्य विषयों की परीक्षा होगी. एक जून को प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में सह-शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जायेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: पटना के उच्च माध्यमिक स्कूलों में 1958 शिक्षकों के पद खाली, जानें किस विषय में कितनी रिक्ति
प्रमोट नहीं होंगे बच्चे 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरटीइ एक्ट के में संशोधन करते हुए यह प्रावधान किया गया है कि अब कक्षा पांच और आठवीं में दोबारा वार्षिक परीक्षा में फेल होने के बाद उसी कक्षा में रोक दिया जायेगा. अब उसे प्रमोट करना अनिवार्य नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें