27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के बच्चों को वीर कुंवर सिंह, महाराणा प्रताप, भामाशाह जैसे महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जायेगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बाबू वीर कुंवर सिंह, महाराणा प्रताप, दानवीर शूरवीर भामाशाह जैसे महापुरुषों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जायेगा ताकि सब लोग पुरानी बातों को जान सकें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रदेश मुख्यालय में दानवीर भामाशाह जयंती पर कहा है कि बाबू वीर कुंवर सिंह, महाराणा प्रताप, दानवीर शूरवीर भामाशाह जैसे महापुरुषों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जायेगा ताकि सब लोग पुरानी बातों को जान सकें. वर्ष 2019 में पटना के पुनाईचक में भामाशाह जी की आदमकद प्रतिमा लगायी गयी. इस बार 29 अप्रैल से हर वर्ष भामाशाह की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया जायेगा. भामाशाह जी राजस्थान के रहने वाले थे और वहां से कुछ लोग बिहार आकर बस गये, इसलिए सबका भामाशाह से रिश्ता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने सबके विकास और उत्थान के लिए प्रारंभ से ही काम किया है. पहले यहां व्यवसायियों की क्या स्थिति थी? अब कितने बेहतर ढंग से सुरक्षित माहौल में लोग अपना व्यवसाय कर रहे हैं. हमलोगों ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर कायम कर सबको सुरक्षा प्रदान की. आपको जो अच्छा लगे उन्हीं को अच्छा कहिये और उन्हीं को वोट दीजिए, लेकिन हम आप ही को अच्छा मानते हैं.

व्यवसायी समाज से कोई रंगदारी नहीं मांग सकता : ललन सिंह

समारोह में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के रहते व्यवसायी समाज से कोई रंगदारी नहीं मांग सकता अगर कोई रंगदारी मांग ले तो वो 4 घंटे में जेल के भीतर होगा. उन्होंने भाजपा का नाम लिये बिना नकली बताते हुए कहा कि आपलोगों को तय करना है कि आप असली के साथ रहेंगे या फिर आपको नकली के चक्कर में रहना है. आज देश में 81 हजार करोड़ रुपया का काॅरपोरेट घोटाला हुआ, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने पुलवामा की घटना को लेकर सवाल उठाये, लेकिन कहीं इन बातों पर कोई चर्चा नहीं होती. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पूरे देश में विपक्षी एकता की धुरी बनकर उभरे हैं. हमें बिहार से उन्हें इतनी ताकत देनी है कि वो पूरे देश में भी कम ना पड़े.

वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अमन-चैन का ऐसा माहौल दिया कि व्यवसायी समाज के लोग निश्चिंत होकर अपना काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में 13,114 करोड़ की सब्सिडी देकर बिजली उपभोक्ताओं और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बड़ी राहत दी है. सर्राफ ने कहा कि 2024 में दिल्ली में कैबिनेट की पहली बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा.

राज्यपाल व सीएम ने जयंती पर वीर कुंवर सिंह को किया नमन

1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव के अवसर पर रविवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद अश्वारोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस राजकीय समारोह का आयोजन वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में किया गया था.

सहकारी भूमि विकास बैंक समिति परिसर सीएम ने किया वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सहकारी भूमि विकास बैंक समिति परिसर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया. पत्रकारों के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इनलोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति स्थापित की है, यह बड़ी खुशी की बात है. बाबू वीर कुंवर सिंह का देश के लिए बहुत बड़ा योगदान है, यह सभी लोगों को मालूम है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पगड़ी, अंगवस्त्र, फूलों की माला पहनाकर तथा तलवार एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें