संवाददाता, पटना विज्ञान केंद्र में 19 मई से समर वेकेशन हॉबी कैंप की शुरुआत की गयी है. इसमें कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के बच्चे अलग-अलग एक्टिविटी में भाग ले रहे हैं. 19 मई से लेकर 21 मई तक प्रोग्रामिंग इन आर्डिनो और फन विद इलेक्ट्रानिक्स बच्चों को सिखाया गया. अभी 24 मई तक दो एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कक्षा छठी से लेकर दसवीं तक के बच्चों को कलरफुल केमिस्ट्री के तहत प्रशिक्षक मो आफताब हुसैन विभिन्न एक्टिविटी के जरिये केमिस्ट्री के बारे में बता रहे हैं. पहले सत्र में उन्होंने बच्चों को एसिड, बेस, इंडिकेटर, पिगमेंट, पीएच जैसे टॉपिक पर बच्चों को विभिन्न एक्टिविटी के जरिये जानकारी दी. क्रोमेटोग्राफी के बारे में भी बताया, जिसमें इसके प्रकार के बारे में बताया. ऑक्सिडेशन और रिडॉक्स रिएक्शन के बारे में भी बताया गया. वहीं दूसरे सत्र में कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को मेक योर वायरलेस रोबोटिक कार के बारे में जानकारी प्रशिक्षक गौरव पंडित दे रहे हैं. उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर रोबोटिक बिल्डिंग का कार्य किया. वहीं शनिवार को इसमें कैसे रोबोट को कोड से कनेक्ट करते हुए वायरलेस तरीके से वाइफाय से कनेक्ट करना सीखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है