संवाददाता,पटना श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को बायोलॉजी और एस्ट्रोनॉमी पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. कैंप में बच्चों को खगोल विज्ञान विषय पर नक्षत्रों को पहचानने और एक यंत्र जिसे सेक्सटैंट कहते हैं, द्वारा उसकी दूरी को मापने के लिए भी सिखाया गया. इसके अतिरिक्त गोले पर विज्ञान शो के माध्यम से बच्चों को तारे और ग्रहों के बारे में भी समझाया गया व तारामंडल के द्वारा बच्चों को आसमान में तारे खोजने की विधि बतायी गयी. प्रशिक्षक विश्वनाथ गुप्ता की ओर से 17 बच्चों ने भाग लिया. बायोलॉजी वर्कशॉप में बच्चों को बैक्टीरियल और फंगल ग्रोथ के बारे में बताया गया. आखिरी दिन बच्चे माइक्रोस्कोप की मदद से इन बैकटीरिया को देखकर पहचान करेंगे. इसके प्रशिक्षक गौरव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है