अजीत
राजधानी पटना से संपतचक में तलाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में दो सगा भाई भी शामिल है. स्थानीय लोगों की मदद से तलाब में डूबे दोनों जुड़वा भाई समेत तीन के को निकाल लिया गया है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने खेमनी चक जगनपुरा के पास सड़क जाम कर अपना विरोध जाता रहे हैं. सड़क जाम कर विरोध व्यक्त करने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ हुआ है.
इस घटना राजधानी पटना सटे रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संपतचक के ब्रह्मपुर तालाब पर हजारों की संख्या व्रती छठ में अर्घ्य देने के लिए आते हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से तलाब में अर्घ्य देने जुटने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जबकि यहां पर करीब प्रतिवर्ष 15 से 20 हजार लोग अर्घ्य देने के लिए आते हैं. लेकिन, यह हादसा कैसे हुआ. इसकी किसी को भी भनक तक नहीं लगी. छठ करने के बाद परिवार के लोग जब घर जा रहे थे तब परिजनों ने उनकी खोज शुरु की.
इसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोग तलाब में कूदे और तीनों के शव को तलाब से बाहर निकाला. इधर, संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन से जो भी संभव होगा वह सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे.