Chhath Puja 2025: बिहार की आस्था और परंपरा के सबसे बड़े पर्व छठ महापर्व को इस बार तकनीक का सहारा मिल गया है. पटना जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप और वेबसाइट लॉन्च की है, जहां से घाट, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक संपर्क की हर जानकारी एक ही क्लिक में उपलब्ध होगी.
डिजिटल छठ: श्रद्धालुओं के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी जानकारी
बिहार की राजधानी पटना में इस साल छठ पूजा के आयोजन को और सुरक्षित, सुलभ और आधुनिक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने खास पहल की है. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिके शर्मा और नगर आयुक्त यशपाल मीणा की उपस्थिति में “छठ पूजा पटना” नामक मोबाइल ऐप और वेबसाइट www.chhathpujapatna.in का शुभारंभ किया गया.
इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से श्रद्धालु अब एक ही स्थान पर छठ घाटों, पार्किंग स्थलों, सुरक्षा इंतज़ामों और नेविगेशन से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. प्रशासन का दावा है कि यह बिहार में पहली बार है जब छठ जैसे महापर्व की निगरानी और सूचना व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल ढंग से जोड़ा गया है.
187 कैमरों से निगरानी, कंट्रोल रूम भी सक्रिय
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 187 हाई डेफिनिशन कैमरों के जरिये शहर के 35 प्रमुख घाटों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. घाटों पर अवैध प्रवेश, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और सफाई की वास्तविक स्थिति पर अब कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है.
जिला प्रशासन ने बताया कि मोबाइल ऐप के जरिये श्रद्धालु GPS नेविगेशन से सीधे नज़दीकी घाट ढूंढ़ सकते हैं. साथ ही ऐप पर खतरनाक और अनुपयोगी घाटों की सूची भी दी गई है, ताकि लोग सुरक्षित स्थलों पर जाकर अर्घ्य दे सकें.
इसके अलावा, तालाबों और अस्थायी घाटों की सूची, पार्किंग स्थल, नियंत्रण कक्ष के नंबर और हर क्षेत्र में नियोजित दंडाधिकारी एवं पदाधिकारियों की जानकारी भी सार्वजनिक की गई है. उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी शिकायत या सुझाव भी दर्ज करा सकते हैं.
शिकायत और सुझाव का भी प्रावधान
श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा नियंत्रण कक्षों को भी 24 घंटे सक्रिय रखा है. किसी असुविधा की स्थिति में सीधे कॉल या संदेश के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.
मुख्य संपर्क नंबर इस प्रकार हैं —
यातायात नियंत्रण कक्ष: 0612-2219151, 9470630615
डीएसपी सदर-1: 9031825821
डीएसपी सदर-2: 9031825824
डीएसपी सिटी-1: 9031825829
डीएसपी सिटी-2: 9031825830
डीएसपी दानापुर: 9031825841
एसपी (पूर्वी): 9031825814
सुरक्षा और स्वच्छता पर प्रशासन का जोर
पटना जिला प्रशासन ने इस बार छठ महापर्व को स्वच्छता, सुरक्षा और शांति के प्रतीक के रूप में मनाने का संकल्प लिया है. घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूत व्यवस्था की गई है.
Also Read: Chhath Puja: छठ ने लौटाई मिठास, छठ के कारण केले की बढ़ी मांग, हाजीपुर मंडी में रिकॉर्ड कारोबार

