संवाददाता, पटना जहां एक ओर से सभी स्कूलों में इसी हफ्ते से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जायेंगी. ऐसे में किलकारी में चक धूम धूम समर कैंप का आयोजन 31 मई से लेकर 20 जून तक आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर किलकारी में रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया जारी है. मात्र 10 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देकर किसी भी स्कूल के बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जहां रेन डांस के साथ 31 मई को कैंप की शुरुआत होगी, वहीं एक जून से कैंप से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत होगी. कैंप की गतिविधियों में नृत्य, संगीत, वादन, नाटक, फोटोग्राफी, कंप्यूटर, विज्ञान, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, सृजनात्मक लेखन, खेल, ताइक्वांडो, कराटे, बैडमिंटन, बॉल बैडमिंटन, शतरंज, स्केटिंग, फनगेम आदि शामिल हैं. वहीं विभिन्न राज्यों से आने वाले विशेषज्ञ खासकर दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित विभिन्न स्थानीय प्रशिक्षक इसका हिस्सा बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है