पटना. पटना जंक्शन के पश्चिमी पैदल पुल पर बदमाश ने राजेंद्र नगर स्थित अरविंद महिला काॅलेज की प्राेफेसर रश्मि झा के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और भाग गया. प्रोफेसर पश्चिमी पटेलनगर की रहने वाली हैं. रश्मि झा के पति अजय कुमार ठाकुर पटना जिला के रिटायर्ड ट्रेजरी ऑफिसर हैं. रश्मि झा अपने पति के साथ हिमगिरि एक्सप्रेस से यूपी के सुल्तानपुर से सोमवार की देर रात करीब 1.30 बजे पटना जंक्शन पहुंची थी. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर सारा सामान उतारने के बाद वे लोग आगे बढ़ने लगे. इसी दौरान बदमाश ने घटना को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

