संवाददाता, पटना
विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) में मंगलवार को सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट के तीसरे बैच का इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोर्स को विद्यार्थियों को रोजगारपरक बनाने, उच्च शिक्षा में विकल्प बढ़ाने, तकनीकी ज्ञान व उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट
एन्हांसिंग इंप्लाॅयबिलीटी स्किल में विभिन्न परंपरागत व तकनीकी महाविद्यालयों के 60 विद्यार्थी शामिल हैं. निदेशक प्रो देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि सफलता के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी अनिवार्य है. सूचना की व्यापकता के दौर में अब ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है कि क्या नहीं पढ़ना है. तीन माह में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिये जायेंगे. डीन एकेडमिक प्रो शंकर पूर्वे ने कहा कि राज्य के छात्रों को वैश्विक परिदृश्य में सशक्त बनाने के लिए कोर्स को छह पेपर में डिजाइन किया गया है. यह सर्टिफिकेट कोर्स रोजगार क्षमता और उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ तकनीकी और सॉफ्ट स्किल के विकास में मदद करेगा. डीएमआइ के अनुभवी फैकल्टी की टीम ने कोर्स को तैयार किया है. यह कार्यक्रम बैकिंग, एसएससी, रेलवे जैसी प्रतियोगी व कैट, मैट, जीमैट, सीमैट जैसी प्रवेश परीक्षाओं और साक्षात्कारों के लिए तैयारी करने में मदद करेगा. विद्यार्थियों को डेवलप करने के लिए गणित, अंग्रेजी, संचार, आइटी, प्रबंधन जैसे विषयों की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

